पूर्व मंत्री फातमी को जान मारने की धमकी, आरोपित गिरफ्तार
– 29 अगस्त की रात मोबाइल पर दी थी धमकी – मनीगाछी थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा का निवासी है आरोपित विमल कुमार दरभंगा : पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री मोहम्मद अली अशरफ फातमी को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी गयी. हालांक, तीसरे दिन यह मामला सामने आया. इसे लेकर उन्होंने लहेरियासराय थाने में […]
– 29 अगस्त की रात मोबाइल पर दी थी धमकी
– मनीगाछी थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा का निवासी है आरोपित विमल कुमार
दरभंगा : पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री मोहम्मद अली अशरफ फातमी को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी गयी. हालांक, तीसरे दिन यह मामला सामने आया.
इसे लेकर उन्होंने लहेरियासराय थाने में 31 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धमकी देनेवाले मनीगाछी थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा निवासी विमल कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
थाने में दिये आवेदन में श्री फातमी ने बताया है कि विगत 29 अगस्त को पटना में रहने के दौरान रात के मोबाइल पर कॉल आया. यह कॉल 8677086420 नंबर से उनके 09958645596 नंबर मोबाइल पर आया था. कॉल नहीं उठाने पर उनकी ओर से कॉल किया गया. इसकी जानकारी दरभंगा सदर उपाधीक्षक दिलनवाज अहमद को एसएमएस से दी गयी.
पुलिस ने जांच के बाद विमल कुमार को मनीगाछी थाना क्षेत्र से दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपित ने बताया कि वह गांव के पास मिठाई होटल चलाता है.