दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से 4 महिलाओं की मौत
दरभंगा : बिहार के दरभंगा के दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से संवेदना को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आयी है. जानकारी के मुताबिक एक कर्मचारी की लापरवाही से और आक्सीजन की कमी के कारण चार महिलाओं की मौत हो गयी है. इस घटना के तुरंत बाद अस्पताल प्रशासन ने अपनी गर्दन बचाने के […]
दरभंगा : बिहार के दरभंगा के दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से संवेदना को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आयी है. जानकारी के मुताबिक एक कर्मचारी की लापरवाही से और आक्सीजन की कमी के कारण चार महिलाओं की मौत हो गयी है.
इस घटना के तुरंत बाद अस्पताल प्रशासन ने अपनी गर्दन बचाने के लिए एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया है तो दूसरे को मात्र वेतन काटकर उसे सजा से मुक्त कर दिया गया है. लेकिन घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि बिहार के अस्पतालों में लापरवाही जारी है.
प्रभात खबर के प्रतिनिधि के मुताबिक अस्पताल के आईसीयू में अचानक भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन मिलना बंद हो गया. ऑक्सीजन बंद होते ही वहां भर्ती मरीजों की स्थिति खराब हो गयी और मात्र आधे घंटे में चार महिलाएं काल के गाल में समा गयी.
मरने वाले मरीजों में मुजफ्फरपुर के छतरी सहनी की पत्नी चंपा देवी,मधुबनी के मो.अब्दुल्लाह की पत्नी शबनम खातून और उमेश महतो की पत्नी रीना देवी के अलावा आईसीयू में भर्ती एक और महिला की मौत हो गयी है. मिल रही जानकारी के मुताबिक जिन कर्मचारियों पर ऑक्सीजन सप्लाई का जिम्मा था उन्होंने ऑक्सीजन समय पर नहीं खोला.
हालांकि अस्पताल प्रशासन मरीज के परिजनों के गुस्से को देखते हुए जांच कराने की बात कह रहे हैं. लेकिन ऑक्सीजन नहीं मिलने का कारण पूरी तरह कर्मचारियों की लापरवाही बताई जा रही है. अस्पताल के उपाधिक्षक बालेश्वर कुमार के नेतृत्व में पूरे मामले की जांच की जा रही है. एक-एक करके चार मरीजों की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन सकते में है. वहीं दूसरी ओर इस घटना के बाद से अस्पताल में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है.