अपराधी पकड़े जा रहे, पर कब होगा क्राइम कंट्रोल?

दरभंगा : जिले में पांचवें चरण में चुनाव होना है, प्रशासन जहां स्वच्छ व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए तत्पर है, वहीं पुलिस भी अपराधियों का खौफ समाप्त कराने की दिशा में तत्पर है. इस माह कई अपराधी पकड़ाये हैं, पर अब भी कई शातिर अपराधी पुलिस के साथ आंख-िमचौनी खेल रहे हैं. इसके अलावा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2015 12:53 AM

दरभंगा : जिले में पांचवें चरण में चुनाव होना है, प्रशासन जहां स्वच्छ व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए तत्पर है, वहीं पुलिस भी अपराधियों का खौफ समाप्त कराने की दिशा में तत्पर है.

इस माह कई अपराधी पकड़ाये हैं, पर अब भी कई शातिर अपराधी पुलिस के साथ आंख-िमचौनी खेल रहे हैं. इसके अलावा हाल के दिनों में हुई ऑटो चालक की हत्या समेत चोरी सरीखे अन्य वारदाताें का खुलासा पुलिस नहीं कर पायी है. देखा जाये तो सितंबर माह पुलिस के लिए सुकून का रहा.

गला रेतकर हुई थी ऑटो चालक की हत्या
लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज निवासी ऑटो चालक श्रवण कुमार गामी की गला रेतकर हत्या कर उसकी लाश अपराधियों ने नाले में फेंक दी. गत 21 सितंबर की सुबह उसकी लाश गंगासागर मुहल्ला में एक नाले से बरामद हुई थी. घटना के दो दिन बाद ही मामले का खुलासा कर लिये जाने की संभावना बनी थी, एएसपी ने पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में भी लिया, लेकिन इस मामले में भी पुलिस को अबतक सफलता नहीं मिली.
एक ही रात तीन दुकानों में हुई चोरी
सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरी बसतवाड़ा मंे शटर तोड़वा गिरोह ने एक ही रात में तीन आभूषण दुकानों को अपना निशाना बनाकर पुलिस को खुली चुनौती दी.
18 सितंबर की इस घटना में अपराधियों ने लाखों के जेवरात की चोरी कर ली थी. इससे आक्रोशित व्यवसायियों ने क्षेत्र मंे बंद का आहृवान किया, जिसके कारण पूरा बाजार बंद रहा. इस घटना की छानबीन के लिए खुद एएसपी भी पहुंच गये थे.
नेहरा में डाला था डाका
महीने की शुरुआत में ही अपराधियों ने नेहरा ओपी क्षेत्र के नेहरा गांव में डकैती की घटना को अंजाम दिया था. रतन चौधरी के घर में धावा बोलकर लूटपाट की थी. इस घटना का भी खुलासा अभी तक पुलिस नहीं कर सकी है.

Next Article

Exit mobile version