नदी में डूबने से बालक की मौत

फुलपरास : घोघरडीहा प्रखंड क्षेत्र के सुदै गांव में नदी पार करते समय पानी में डुबने से एक 11 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सुदै गांंव निवासी राधेश्याम मंडल के 11 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार मंडल के रूप में हुई है. राहुल गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पांचवीं कक्षा का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2015 2:46 AM

फुलपरास : घोघरडीहा प्रखंड क्षेत्र के सुदै गांव में नदी पार करते समय पानी में डुबने से एक 11 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सुदै गांंव निवासी राधेश्याम मंडल के 11 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार मंडल के रूप में हुई है.

राहुल गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पांचवीं कक्षा का छात्र था. राहुल किसी काम से नदी पार कर दूसरी तरफ जाना चाहता था. नदी पार करते समय उसका पांव फिसल गया और वह गहरी पानी में चला गया जिससे पानी में डूब गया.

कुछ युवाओं ने नदी में तैर कर राहुल की शव को बाहर निकाला. उधर, राहुल कुमार की मौत से पुरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. मृतक की मां दहाड़ मार कर रोते हुए अपने बार-बार बेहोश हो जाती है,

तो पिता का भी रो-रो कर बुरा हाल है. मौत की खबर जंगल में आग की तरह पूरे गांव में फैल गया.

Next Article

Exit mobile version