पिकअप की ठोकर से घायल बच्ची की मौत

सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ चौक के निकट मुख्य सड़क पर मंगलवार की देर संध्या मालवाहक पिकअप की ठोकर से मां-बेटी जख्मी हो गयी. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से परजिनों ने उपचार के लिए समस्तीपुर स्थित निजी नर्सिंग होम में दाखिल कराया. जहां मौजूद चिकित्सकों ने उपचार के बाद जहां मां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2015 2:49 AM

सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ चौक के निकट मुख्य सड़क पर मंगलवार की देर संध्या मालवाहक पिकअप की ठोकर से मां-बेटी जख्मी हो गयी.

जिसे स्थानीय लोगों की मदद से परजिनों ने उपचार के लिए समस्तीपुर स्थित निजी नर्सिंग होम में दाखिल कराया. जहां मौजूद चिकित्सकों ने उपचार के बाद जहां मां शांति देवी को खतरे से बाहर बताया.

वहीं पुत्री तीन वर्षीय रौशनी कुमारी की गंभीर स्थिति को देखते हुये पटना रेफर कर दिया. जिसकी मौत देर रात्रि पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी.
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया है कि स्थानीय ग्रामीण अर्जुन साह की पत्नी शांति देवी अपनी तीन वर्षीय पुत्री रौशनी कुमारी को गोद में लेकर मंगलवार की देर संध्या घर से बथान जाने के क्रम में सड़क पार करने के दौरान समस्तीपुर की ओर से आ रही अज्ञात मालवाहक पिकअप की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. मालवाहक का चालक गाड़ी सहित मौके से मुसरीघरारी की दिशा में फरार होने में सफल रहा. अभी तक मृतक के परजिनों को सरकारी सहायता उपलब्ध नहीं करायी जा सकी है.

Next Article

Exit mobile version