हफ्ते में दो दिन दरभंगा से दिल्ली जायेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

दरभंगा : दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पर्व को देखते हुए रेलवे ने दरभंगा से दिल्ली तक सप्ताह में दो दिन पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. इसका नाम सुविधा स्पेशल ट्रेन रखा गया है. पहली बार यह सुविधा ट्रेन 13 से 28 अक्टूबर तक चलेगी. जबकि दूसरी बार यह ट्रेन 14 अक्टूबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2015 8:10 AM
दरभंगा : दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पर्व को देखते हुए रेलवे ने दरभंगा से दिल्ली तक सप्ताह में दो दिन पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. इसका नाम सुविधा स्पेशल ट्रेन रखा गया है.
पहली बार यह सुविधा ट्रेन 13 से 28 अक्टूबर तक चलेगी. जबकि दूसरी बार यह ट्रेन 14 अक्टूबर से 28 नवंबर तक चलेगी. यात्रियों की सुविधा को लेकर यह स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा रेलवे ने की है.गाड़ी संख्या 04408/04407 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली सुविधा स्पेशल एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दिल्ली से 11.15 बजे खुलकर अगले दिन 9 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
वापसी में यह ट्रेन बुधवार एवं शनिवार को दरभंगा से 12 बजे खुलकर अगले दिन 12.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन दरभंगा और दिल्ली के बीच अप एवं डाउन दिशा में समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सिवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, बरेली एवं मुरादाबाद स्टेशनों पर रूकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 3एसी के 4 कोच, स्लीपर क्लास के 12 कोच एवं एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 18 कोच होंगे. यह जानकारी मुख्य जनसपंर्क अधिकारी अरविन्द कुमार रजक ने दी.

Next Article

Exit mobile version