भोजपुर व जमुई के बीच फाइनल आज
दरभंगा : सीके नायडू राज्यस्तरीय विद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच भोजपुर और जमुई के बीच सोमवार को खेला जायेगा. सुबह दस बजे से लहेरियासराय के नेहरू स्टेडियम में यह प्रतियोगिता आरंभ होगी. पुरस्कार वितरण समारोह में कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के प्रधान सचिव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहेंगे. रविवार को खेले गये […]
दरभंगा : सीके नायडू राज्यस्तरीय विद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच भोजपुर और जमुई के बीच सोमवार को खेला जायेगा. सुबह दस बजे से लहेरियासराय के नेहरू स्टेडियम में यह प्रतियोगिता आरंभ होगी.
पुरस्कार वितरण समारोह में कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के प्रधान सचिव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहेंगे. रविवार को खेले गये दो सेमीफाइनल मैच में लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम के पिच पर भोजपुर और जमुई की टीम ने जीत दर्ज की. पहले सेमीफाइनल मैच के दौरान भोजपुर की टीम ने मेजबान दरभंगा की टीम को 31 रनों से पराजित किया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजपुर की टीम ने अंकित राज के 36 रनों की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट पर 93 रन बटोरे. जवाब में खेलने उतरी मेजबान टीम 18.2 ओवर में मात्र 62 रनों पर ढेर हो गयी. दरभंगा की ओर से मो इकबाल, बैजू औरअनुभव ने ही दहाई अंक को पार किया. विजेता टीम की ओर से सागर ने तीन, अंकित एवं लव बिहारी ने दो-दो विकेट झटके.