भोजपुर व जमुई के बीच फाइनल आज

दरभंगा : सीके नायडू राज्यस्तरीय विद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच भोजपुर और जमुई के बीच सोमवार को खेला जायेगा. सुबह दस बजे से लहेरियासराय के नेहरू स्टेडियम में यह प्रतियोगिता आरंभ होगी. पुरस्कार वितरण समारोह में कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के प्रधान सचिव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहेंगे. रविवार को खेले गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2015 1:15 AM

दरभंगा : सीके नायडू राज्यस्तरीय विद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच भोजपुर और जमुई के बीच सोमवार को खेला जायेगा. सुबह दस बजे से लहेरियासराय के नेहरू स्टेडियम में यह प्रतियोगिता आरंभ होगी.

पुरस्कार वितरण समारोह में कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के प्रधान सचिव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहेंगे. रविवार को खेले गये दो सेमीफाइनल मैच में लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम के पिच पर भोजपुर और जमुई की टीम ने जीत दर्ज की. पहले सेमीफाइनल मैच के दौरान भोजपुर की टीम ने मेजबान दरभंगा की टीम को 31 रनों से पराजित किया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजपुर की टीम ने अंकित राज के 36 रनों की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट पर 93 रन बटोरे. जवाब में खेलने उतरी मेजबान टीम 18.2 ओवर में मात्र 62 रनों पर ढेर हो गयी. दरभंगा की ओर से मो इकबाल, बैजू औरअनुभव ने ही दहाई अंक को पार किया. विजेता टीम की ओर से सागर ने तीन, अंकित एवं लव बिहारी ने दो-दो विकेट झटके.

वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच के दौरान सारण की टीम जमुई के हाथों पिट गयी.
जमुई ने पांच विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह पक्की कर ली. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सारण की टीम ने 20 ओवरों ने 9 विकेट पर 117 रनों का स्कोर किया.
इसमें प्रकाश के 33 एवं प्रशांत की 23 रनों की पारी शामिल है. जमुई की ओर से शुभम ने चार विकेट हासिल किये. जवाब में खेलते हुए जमुई की टीम ने पांच विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. विजेता टीम के शाने अली ने 32, आनंद ने 30 तथा अभिषेक ने 22 रनों का योगदान किया.

Next Article

Exit mobile version