23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क को ले लक्ष्मीपुर निवासी करेंगे वोट का बहिष्कार

छह दशक बाद भी पगडंडी के सहारे चलने को विवश मधवापुर : हरलाखी प्रखंड के दो पंचायत कौआहा बरही और हिसार में विभाजित एक हजार की पिछड़ी, अति पिछड़ी आबादी वाला गांव लक्ष्मीपुर टोल आजादी के छह दशक बाद भी पगडंडी के सहारे चलने को विवश हैं. इसको लेकर सामूहिक रूप से ग्रामीणों ने सड़क […]

छह दशक बाद भी पगडंडी के सहारे चलने को विवश

मधवापुर : हरलाखी प्रखंड के दो पंचायत कौआहा बरही और हिसार में विभाजित एक हजार की पिछड़ी, अति पिछड़ी आबादी वाला गांव लक्ष्मीपुर टोल आजादी के छह दशक बाद भी पगडंडी के सहारे चलने को विवश हैं.
इसको लेकर सामूहिक रूप से ग्रामीणों ने सड़क बनने तक वोट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.
आजादी के बाद से ही विभिन्न दल के प्रत्याशियों के लिए वोट बैंक बनकर रह गये ग्रामीणों का कहना है हर चुनाव में विभिन्न दल के जीतने व हारने वाले उम्मीदवार और उनके समर्थक सड़क बनाने का वादा तो कर जाते हैं,
लेकिन चुनाव जीतते ही वह किये वायदे भूल जाते हैं. इसके कारण आज तक हमलोग उन नेताओं से ठगे जाते रहे हैं. अबतक हमारे वोट से जीते नेताओं की सूरत, सेहत, रसूख सबकुछ बदल गये, लेकिन हम ग्रामीणों की बदकिस्मती यानि पगडंडी नहीं बदली. इसबार ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से रोड नहीं तो वोट नहीं का फैसला लिया है.
इतना ही नहीं ग्रामीणों ने गांव के प्रवेश सहित प्रमुख स्थलों पर विधिवत इसकी तख्तियां लगा दी है और विरोध प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया है.
क्या कहते हैं ग्रामीण
ग्राम पंचायत कौआहा बरही वार्ड संख्या 17 लक्ष्मीपुर टोल के सदस्य लगभग अस्सी वर्षीय विंदेश्वर पंडित और हिसार पंचायत वार्ड सात के सदस्य दानी यादव ने बताया कि एक हजार की आबादी वाले इस गांव में दो पंचायत के दो वार्ड हैं.
दोनों पंचायत का एक वार्ड सदस्य इस गांव से है. दो प्राथमिक विद्यालय गांव में है, लेकिन मतदान करने आधे मतदाता मंगरहठा और आधे हिसार जाते हैं.
इससे अन्य वोटरों के अलावे महिला, वृद्ध व विकलांग मतदाताओं को भारी परेशानियों का सामना हर चुनाव में करना पड़ता है. दो दिन पूर्व खाद लाने हिसार जाते समय परसा स्थित थुम्हानी नदी पुलिया से साइकिल सहित गिर कर जख्मी हुए वार्ड सदस्य श्री पंडित इस पगडंडी के वर्षों की पीड़ा बता कहते हैं कि अब यह पगडंडी पूरी तरह जानलेवा बन चुकी है.
वार्ड सदस्य श्री पंडित व श्री यादव, पंच वीणा देवी, शंकर मुखिया, जितेंद्र मुखिया, किसुन मुखिया, निर्धन साहु, महेंद्र मुखिया, मोसमात रामरती देवी, रामप्रवोध पंडित, हितलाल मुखिया, पवितर मुखिया, दिलीप मुखिया, विकलांग युगेश्वर मुखिया, श्याम पंडित, निर्धन पंडित, सकुंती देवी, अजय मुखिया सहित दर्जनों ग्रामीण महिला, पुरुष, छात्र नौजवानों ने वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें