15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक प्रथम सेमेस्टर में दूसरी चयन सूची से करीब 5500 छात्र-छात्राओं ने लिया नामांकन

लनामिवि में स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024-28) की दूसरी चयन सूची से नामांकन 13 जुलाई को संपन्न हो गया.

दरभंगा. लनामिवि में स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024-28) की दूसरी चयन सूची से नामांकन 13 जुलाई को संपन्न हो गया. दूसरी चयन सूची में 11988 सीट आवंटित किया गया था. इसके विरुद्ध करीब 5500 छात्र- छात्राओं ने नामांकन लिया है. बता दें कि इससे पहले पहली चयन सूची से 131679 सीटों पर नामांकन के लिए छात्रों को कालेज आवंटित किया गया था. इसके विरुद्ध 100977 छात्र- छात्राओं ने नामांकन लिया था. बता दें कि विवि में तीन लाख पांच हजार 449 सीटों पर नामांकन लिया जाना है. इसके विरुद्ध अबतक एक लाख छह हजार 500 छात्र-छात्राओं ने नामांकन लिया है. इस तरह से दूसरी सूची से नामांकन के बाद भी 198949 सीट अभी भी रिक्त है. विवि ने चार जिले के 43 अंगीभूत व 35 संबद्ध यानी 78 कालेजों के 37 विषयों में निर्धारित तीन लाख पांच हजार 449 सीटों पर नामांकन के लिए 175478 छात्रों ने आवेदन किया था. नामांकित छात्रों का आंकड़ा बताता है कि 37 विषयों में उपलब्ध कुल 305449 सीट के विरुद्ध दोनों सूची से अब तक कुल 106500 छात्र छात्राओं ने नामांकन लिया है. इसके मुताबिक लगभग 198949 सीट अभी भी रिक्त है. इन रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए विवि ने अभी तक नीति निर्धारित नहीं की है. तीसरी सूची जारी की जायेगी या स्पॉट एडमिशन का निर्णय लिया जायेगा यह अभी तय नहीं है. विश्वविद्यालय के अगले निर्णय पर छात्रों की नजर लगी है. उधर, सूत्रों का कहना है कि जिन विषयों में सीट से अधिक आवेदक हैं, उसमें स्पॉट एडमिशन लेने के लिये अधिकांश प्रधानाचार्य ने मना कर दिया है. प्रधानाचार्य का कहना है कि सीट से अधिक आवेदन वाले विषयों में स्थानीय लोगों एवं बिचौलयों का दबाव अधिक होने के कारण निष्पक्ष नामांकन ले पाना कठिन हो जाता है. उम्मीद जताई जा रही है कि 20 जुलाई तक इस मुद्दे पर आधिकारिक रूप से निर्णय ले लिया जाएगा. सीट से अधिक आवेदन केवल चार विषय इतिहास, हिंदी, जंतुविज्ञान एवं भूगोल में ही प्राप्त हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें