दूसरे दिन 81 ने करायी मेडिकल जांच

दूसरे दिन 81 ने करायी मेडिकल जांचदरभंगा : चुनावी ड्यूटी में लगाये गये कर्मियों में बीमार और लाचार कर्मियों की मेडिकल जांच बुधवार को समाहरणालय के पेंशनर समाज के सभाभवन में की गयी. दूसरे दिन बुधवार को 81 लोगों का मेडिकल चेकअप किया गया. एक दिन पूर्व मंगलवार को बैठी मेडिकल बोर्ड में 79 कर्मचारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 7:08 PM

दूसरे दिन 81 ने करायी मेडिकल जांचदरभंगा : चुनावी ड्यूटी में लगाये गये कर्मियों में बीमार और लाचार कर्मियों की मेडिकल जांच बुधवार को समाहरणालय के पेंशनर समाज के सभाभवन में की गयी. दूसरे दिन बुधवार को 81 लोगों का मेडिकल चेकअप किया गया. एक दिन पूर्व मंगलवार को बैठी मेडिकल बोर्ड में 79 कर्मचारियों की जांच हुई थी. दोनों दिन मिलाकर 160 चुनावी ड्यूटी पा चुके कर्मियों की मेडिकल जांच की गयी है. जांच टीम मंे सदर प्रखंड के एमओ डॉ बीके ठाकुर, डॉ हरिशंकर प्रसाद, बहादुरपुर पीएचसी के एमओ डॉ अनिल कुमार, सिंहवाड़ा के एमओ डॉ प्रेमचंद्र प्रसाद शामिल थे. कर्मचारियों की जांच के लिए डीएम के निर्देश पर दो कर्मियों समेत एक वरीय पदाधिकारी की तैनाती की गयी थी. इसमें जिला पंचायती राज पदाधिकारी शत्रुघ्न कामति वरीय पदाधिकारी के रूप में तथा लिपिक राजकुमार महतो और लिपिक जगदीश मंडल (स्थापना) शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version