जिप अध्यक्ष पर लगेगा अवश्विास, मिला मार्गदर्शन

जिप अध्यक्ष पर लगेगा अविश्वास, मिला मार्गदर्शनडीएम ने भेजा डीडीसी को तिथि निर्धारण का पत्रदरभंगा : जिला परिषद अध्यक्ष भोला सहनी पर अविश्वास प्रस्ताव लगाने की अनुमति सरकार ने दे दिया है. इस आशय का पत्र जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम को भेजते हुए प्रस्ताव को स्वीकार कर परिषद की विशेष बैठक बुलाने की तिथि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 7:08 PM

जिप अध्यक्ष पर लगेगा अविश्वास, मिला मार्गदर्शनडीएम ने भेजा डीडीसी को तिथि निर्धारण का पत्रदरभंगा : जिला परिषद अध्यक्ष भोला सहनी पर अविश्वास प्रस्ताव लगाने की अनुमति सरकार ने दे दिया है. इस आशय का पत्र जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम को भेजते हुए प्रस्ताव को स्वीकार कर परिषद की विशेष बैठक बुलाने की तिथि घोषित करने का आदेश दिया है. डीएम ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी के माध्यम से जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी विवेकानंद झा को पत्र भेजकर जिला परिषद अध्यक्ष की सहमति से विशेष बैठक की तिथि घोषित करने का निर्देश दिया. मालूम हो कि पिछले दिनों जिला परिषद के विक्षुब्ध खेमा के डेढ़ दर्जन से अधिक पार्षदों ने जिप अध्यक्ष पर अविश्वास जताते हुए उनसे विशेष बैठक बुलाने का आग्रह किया था. लेकिन अगस्त माह में जारी किये गये संशोधन नियमावली में जिप अध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख तथा मुखिया पर पदावधि में एक बार अविश्वास लाये जाने तथा पुराने नियमावली संशोधित कर दिया था. लेकिन पदावधि की व्याख्या के अर्थ को लेकर जिप अध्यक्ष ने डीएम ने पत्र भेजकर मार्गदर्शन मांगा था. इस पत्र पर डीएम ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी से वार्त्ता के बाद पंचायती राज विभाग से मार्गदर्शन मांगा था. इधर मार्गदर्शन जिला को प्राप्त होने की सूचना को लेकर विक्षुब्ध खेमा में खुशियां फैल गयी. वे दोगुने उत्साह से सबकों संगठित और एकत्रित बता रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version