महिलाओं को सभा के माध्यम से किया जागरुक
महिलाओं को सभा के माध्यम से किया जागरुकघनश्यामपुर. प्रखण्ड क्षेत्र के पाली पंचायत में बुधवार को शतप्रतिशत मतदान करने खासकर महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सीडीपीओ डॉ.सुनीता कुमारी ने पंचायत के दस आंगनवाड़ी केंद्रों के पोषक क्षेत्र के महिला लाभुकों के बीच केन्द्र संख्या-74 पर सभा का आयोजन किया. इस सभा में सीडीपीओ […]
महिलाओं को सभा के माध्यम से किया जागरुकघनश्यामपुर. प्रखण्ड क्षेत्र के पाली पंचायत में बुधवार को शतप्रतिशत मतदान करने खासकर महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सीडीपीओ डॉ.सुनीता कुमारी ने पंचायत के दस आंगनवाड़ी केंद्रों के पोषक क्षेत्र के महिला लाभुकों के बीच केन्द्र संख्या-74 पर सभा का आयोजन किया. इस सभा में सीडीपीओ ने महिलाओं को मतदान करने से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी. वहीं आंगनवाड़ी बच्चाें के साथ मतदाता जागरुकता रैली निकाली गयी. यह रैली आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या-74 से पासवान टोली,पाली मुख्य बाजार होते हुए पुन; आंगनवाड़ी केन्द्र पर पहुंचा. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इस चिलचिलाती धूप में आंगनवाड़ी के बच्चों और सेविकाओं ने हाथ में तख्ती लेते जागरुक कर रहे थे.मौके पर महिला पर्यवेक्षिका दीपमाला,सेविका मीना कुमारी, निखत जहां, प्रनीता कुमारी,जुबैदा खातुन,गुलनाज बेगम सहित अन्य सेविका और पोषक क्षेत्र के महिला मौजूद थी.