वेतन भुगतान को ममता कार्यकर्त्ताआंे की गुहार

वेतन भुगतान को ममता कार्यकर्त्ताआंे की गुहार\\\\टं३३ी१त्र/रबेनीपुर : बहेड़ा पीएचसी में वर्षों से कार्यरत ममता कार्यकर्त्ताओं के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बुधवार को आधा दर्जन ममता कार्यकर्त्ताआंंे ने बेनीपुर एसडीओ अमित कुमार को आवेदन देकर शीघ्र अनुमंडलीय अस्पताल मेंं समायोजित करने की मांग की. ममता ललिता देवी, मुन्नी देवी, कु शेसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 7:56 PM

वेतन भुगतान को ममता कार्यकर्त्ताआंे की गुहार\\\\टं३३ी१त्र/रबेनीपुर : बहेड़ा पीएचसी में वर्षों से कार्यरत ममता कार्यकर्त्ताओं के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बुधवार को आधा दर्जन ममता कार्यकर्त्ताआंंे ने बेनीपुर एसडीओ अमित कुमार को आवेदन देकर शीघ्र अनुमंडलीय अस्पताल मेंं समायोजित करने की मांग की. ममता ललिता देवी, मुन्नी देवी, कु शेसर देवी आदि ने बताया कि बहेड़ा पीएचसी में महीनों से प्रसव कार्य बंद है. वहां के मरीज प्रसव कराने अनुमंडलीय अस्पताल ही आते हैं. इसलिए हमलोग बेरोजगार हो गये हैं. यदि विभाग द्वारा हम लोगों को उसी अस्पताल में ड्यूटी लगा दिया जाये तो भुखमरी से बच जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version