मधुबन व सन्हौली के ग्रामीणों ने दिया नारा
मधुबन व सन्हौली के ग्रामीणों ने दिया नारा\\\\टं३३ी१त्र/रसड़क, बिजली नहीं तो वोट नहीं कुशेश्वरस्थान : मधुबन गांव के ग्रामीण ने बुधवार को बैठक कर सड़क, बिजली नहीं तो वोट नहीं को लेकर वोट बहिष्कार का निर्णय लिया. ग्रामीण ने इसकी लिखित सूचना प्रखंड कार्यालय में 6 अक्टूबर को दी है. क्षुब्ध ग्रामीणों ने आरोप लगाया […]
मधुबन व सन्हौली के ग्रामीणों ने दिया नारा\\\\टं३३ी१त्र/रसड़क, बिजली नहीं तो वोट नहीं कुशेश्वरस्थान : मधुबन गांव के ग्रामीण ने बुधवार को बैठक कर सड़क, बिजली नहीं तो वोट नहीं को लेकर वोट बहिष्कार का निर्णय लिया. ग्रामीण ने इसकी लिखित सूचना प्रखंड कार्यालय में 6 अक्टूबर को दी है. क्षुब्ध ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चुनाव के समय सभी दल के प्रत्याशी बिजली, सड़क का वादा कर चुनाव जीतने के बाद भूल जाते हैं. प्रत्याशियों के कोड़ा आश्वासन से उबकर वोट बहिष्कार करने की बात कही. आवेदन देने वालों एवं बैठक में भाग लेने वालों में सरपंच अरूणा सिंहा, ओम प्रकाश यादव, शिवनारायण राय, मनोज कुमार यादव, उमेश मुखिया, रोहित कुमार ठाकुर, वर्तमान मुखिया एवं पूर्व मुखिया, समिति सदस्य सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे. दूसरी ओर सन्हौली गांव के ग्रामीण ने बुधवार को बाबूकांत चौधरी की अध्यक्षता में बैठक कर मतदान केंद्र तक रास्ता नहीं बनाये जाने पर वोट बहिष्कार का निर्णय लिया. इसकी लिखित सूचना बीडीओ को दिये जाने की बात श्री चौधरी ने कही.