\\\\टं३३ी१त्र/ू/रअमन एवं भाईचारे के साथ मनाये पर्व

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रअमन एवं भाईचारे के साथ मनाये पर्व \\\\टं३३ी१त्र/रसिंहवाड़ा :त्योहार को भाईचारगी के साथ मनायेंगे. छोटी मोटी बातांे को लेकर विवाद से बचना है. बुधवार को सिंहवाड़ा थाना पर शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोगों ने प्रशासन को उक्त आश्वासन दिया.थानाध्यक्ष राशिद परवेज की अध्यक्षता में हुई बैठक मे कलश शोभा यात्रा बेलनेति विसर्जन तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 8:43 PM

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रअमन एवं भाईचारे के साथ मनाये पर्व \\\\टं३३ी१त्र/रसिंहवाड़ा :त्योहार को भाईचारगी के साथ मनायेंगे. छोटी मोटी बातांे को लेकर विवाद से बचना है. बुधवार को सिंहवाड़ा थाना पर शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोगों ने प्रशासन को उक्त आश्वासन दिया.थानाध्यक्ष राशिद परवेज की अध्यक्षता में हुई बैठक मे कलश शोभा यात्रा बेलनेति विसर्जन तथा ताजिया जुलूस का समय निर्धारण किया गया. लोगांे ने पुलिस बल की तैनाती का विचार दिया.असामाजिक तत्वों पर मेला व जुलूस के दौरान कड़ी निगाह रखने की बात कही गयी. बैठक मे राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य अहमद अली तमन्ने , मुखिया लाल झा, शम्भु ठाकुर, सरपंच अवधेश साह, शम्भू ठाकुर, विजय चौधरी, पप्पु चौधरी, आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version