चलती ट्रेन में पत्थर फेंका, रेलकर्मी जख्मी
चलती ट्रेन में पत्थर फेंका, रेलकर्मी जख्मी पिछले महीने बोतल फेंकने से हो गयी थी एक कर्मी की मौतदरभंगा. चलती ट्रेन में शरारती तत्वों द्वारा पत्थर फेंके जाने से एक रेलकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गया. साथ में बैठे विभागीय कर्मियों ने उसका तत्काल सकरी में निजी चिकित्सक के यहां उपचार करवाया. इसके बाद पीड़ित […]
चलती ट्रेन में पत्थर फेंका, रेलकर्मी जख्मी पिछले महीने बोतल फेंकने से हो गयी थी एक कर्मी की मौतदरभंगा. चलती ट्रेन में शरारती तत्वों द्वारा पत्थर फेंके जाने से एक रेलकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गया. साथ में बैठे विभागीय कर्मियों ने उसका तत्काल सकरी में निजी चिकित्सक के यहां उपचार करवाया. इसके बाद पीड़ित दरभंगा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए पहुंचे. इसकी शिकायत पीड़ित कर्मी ने जीआरपी थाने में भी की है. समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में कांड अंकित नहीं किया गया था. जानकारी के अनुसार सकरी पीडब्ल्यूआइ कार्यालय में पदास्थापित ट्रैक मेंटेनर दिलीप कुमार गुप्ता गुरुवार को सियालदह-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस से सकरी अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे. बतौर दिलीप इसी दौरान काकरघाटी के समीप चलती ट्रेन में किसी ने पत्थर फेंक दी. पत्थर उसके सिर से टकराया. चोट से वह तत्काल बेहोश हो गया. साथ में बैठे अन्य विभागीय कर्मियों ने उसे सकरी में ही एक चिकित्सक के पास उपचार करवाया. स्थिति सामान्य होने पर वह दरभंगा पहुंचा. यहां सबसे पहले जीआरपी थाना पहुंचा, जहां उसे इंज्यूरी रिर्पोट लाने के लिए कहा गया. ज्ञातव्य हो कि पिछले महीने 12 सितंबर को खजौली स्टेशन के समीप इसी गंगासागर एक्सप्रेस ट्रेन से किसी यात्री ने एक बोतल फेंक दिया. इससे ड्यूटी पर तैनात ट्रैक मेंटेनर जीवछ मंडल की मौत हो गयी थी. इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है.