दिवंगतों को तृप्त करने में जुटी कृतज्ञ पीढ़ी पितृ पक्ष में विधिवत कर रहे तर्पणफोटो. 17परिचय. रहमगंज रामपुर में मतरंजन तालाब में तर्पण करते श्रद्धालु.दरभंगा. अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति व उन्हें संतुष्टि देने के लिए अगली पीढ़ी तर्पण कर रही है. सुबह-सबेरे से ही इस कार्य में लोग जुटे नजर आने लगते हैं. शहर के प्रमुख तालबों के साथ ही बागमती, जीवछ, कमला आदि नदियों में श्रद्धालु जलार्पण करते दिख जाते हैं. उल्लेखनीय है कि अभी पितृपक्ष चल रहा है. शास्त्रीय मान्यता के अनुसार इस अवधि में सभी पितर धरती पर आते हैं. इस दौरान उनका वास पृथ्वी पर ही रहता है. इस पक्ष में विधिवत उनका पूजन कर तर्पण (जलार्पण) करने से उनकी आत्मा को तृप्ति मिलती है. ऐसा नहीं किये जाने से उन्हें दुख पहुंचता है. साथ ही अगर किसी कारणवश श्राद्धकर्म सही से नहीं हो सका होता है, और इस अवधि में विधिवत तर्पण कर ब्राह्मण भोजन, दान आदि कर दिया जाता है तो वे प्रसन्न होते हैं. प्रसन्न होने पर पितर अपने परिजन को जहां आशीष देते हैं, वहीं ऐसा नहीं कि ये जाने का फल विपरीत मिलता है. इस दौरान अपने पितर की निधन तिथि पर भी ब्राह्मण भोजन का विधान है.
BREAKING NEWS
दिवंगतों को तृप्त करने में जुटी कृतज्ञ पीढ़ी
दिवंगतों को तृप्त करने में जुटी कृतज्ञ पीढ़ी पितृ पक्ष में विधिवत कर रहे तर्पणफोटो. 17परिचय. रहमगंज रामपुर में मतरंजन तालाब में तर्पण करते श्रद्धालु.दरभंगा. अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति व उन्हें संतुष्टि देने के लिए अगली पीढ़ी तर्पण कर रही है. सुबह-सबेरे से ही इस कार्य में लोग जुटे नजर आने लगते हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement