इंदिरा आवास के लाभुकों का भुगतान लंबित

इंदिरा आवास के लाभुकों का भुगतान लंबित बहादुरपुर. प्रखंड क्षेत्र के कई ऐसे पंचायत हैं, जहां के इंदिरा आवास योजना के लाभुकों का द्वितीय किस्त का भुगतान लंबित है. इस कारण लाभुकों बैंक और ब्लॉक का चक्कर काट रहे हैं. दूसरी ओर रुपय मिलने की आस में महाजन से कर्ज लेकर घर का निर्माण कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 7:16 PM

इंदिरा आवास के लाभुकों का भुगतान लंबित बहादुरपुर. प्रखंड क्षेत्र के कई ऐसे पंचायत हैं, जहां के इंदिरा आवास योजना के लाभुकों का द्वितीय किस्त का भुगतान लंबित है. इस कारण लाभुकों बैंक और ब्लॉक का चक्कर काट रहे हैं. दूसरी ओर रुपय मिलने की आस में महाजन से कर्ज लेकर घर का निर्माण कर लोग और परेशान हैं. गुरुवार को मेकना वेदा एवं जलवार पंचायत में ऐसे कई मामले प्रकाश मेंं आये. मेकना वेदा के मुखिया राजकुमार पासवान ने बताया कि उनके पंचायत मेें दर्जनों लाभुक ऐसे हैं, जो अभी तक भवन निर्माण के लिए ईंट भी नहीं गिराये हैं. इन लाभुकाें को इंदिरा आवास सहायक द्वारा द्वितीय किस्त का भुगतान करा दिया गया. जबकि दो माह पूर्व 22 लाभुकों की सूची बनाकर बीडीओ अविनाश कुमार को दिया था. उन लाभुकों को भुगतान लंबित है. इनमें हीरो पासवान, शोभा देवी, किरण देवी, बबीता देवी, रंजीत पासवान, बिजली पासवान, मो. जाकिर, सफला खातून आदि शामिल हैं. जबकि रजनी देवी, विमल देवी, तारा देवी, सीता देवी, चानो देवी, संतोष सदाय, श्याम सदाय, मंगली देवी, सजनी देवी,निर्मला देवी आदि को घर बनाये बिना इंदिरा आवास सहायक राजीव रंजन ने द्वितीय किस्त का भुगतान कर दिया. मुखिया श्री पासवान ने कहा कि इस कार्य के लिए इंदिरा आवास सहायक प्रति लाभुक दो हजार रुपये अवैध वसूली कर रहे हैं. इधर जलवार पंचायत की मालती देवी, समता देवी, प्रेमसागर देवी, रानी देवी, रुणा देवी आदि का रुपया सेेंट्रल बैंक बेंता भेजा गया है, लेकिन भुगतान नहीं हो सका है. इस संबंध में बीडीओ अविनाश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें भी मिली है. अपने स्तर से इन पंचायताें में जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version