कैंपस- विवि में शिकायत निवारण कोषांग गठित करने की मांग

कैंपस- विवि में शिकायत निवारण कोषांग गठित करने की मांग दुर्गापूजा अवकाश में परीक्षा तिथि में परिवर्तन नहींदरभंगा. एलएनमुटा के महासचिव ने गुरुवार को लनामिवि के कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा को आवेदन देकर विवि में शिकायत निवारण कोषांग गठित करने सहित शिक्षकों के हितों के लिए कई प्रस्ताव दिये है. उन्होंने अपने मांगपत्र के माध्यम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 7:48 PM

कैंपस- विवि में शिकायत निवारण कोषांग गठित करने की मांग दुर्गापूजा अवकाश में परीक्षा तिथि में परिवर्तन नहींदरभंगा. एलएनमुटा के महासचिव ने गुरुवार को लनामिवि के कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा को आवेदन देकर विवि में शिकायत निवारण कोषांग गठित करने सहित शिक्षकों के हितों के लिए कई प्रस्ताव दिये है. उन्होंने अपने मांगपत्र के माध्यम से कहा है कि अब तक हो चुके प्रोन्नति की अधिसूचना जारी किया जाये तथा शेष बचे प्रोन्नति के मामलों को निष्पादित किया जाये. वहीं वर्ष 1998 से 12 दिन अर्जित अवकाश की गणना तथा हड़ताल अवधि के मामलों में विवि की अधिसूचना को कार्यालय स्तर पर क्रियान्वित करने की मांग की है. डा. सिंह ने मांग की है कि डेट शिफ्टिंग के मामले में सभी विषयों में एकरुपता रखी जाये. वहीं वेतन निर्धारण कोषांग से शिक्षकों को प्राप्त वेतन निर्धारण पत्र मेंं विभिन्न प्रकार की विसंगतियां है. इसे शिकायत निवारण गठित कर दूर कराया जाये. ज्ञात हो कि स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा तिथि जो दुर्गापूजा अवकाश के अंगर्तत आती है. उसमें परिवर्तन कर परीक्षार्थियों व परीक्षा केंद्रों में काम करनेवाले शिक्षकों को सुविधा हो सके. एलएनमुटा के महासचिव डा. सिंह ने अपने मांगपत्र में वर्णित मांगों पर विचार करने का अनुरोध कुलपति से किया है.

Next Article

Exit mobile version