नहीं खुला नामांकन का खाता, सात ने कटवाये एनआर

नहीं खुला नामांकन का खाता, सात ने कटवाये एनआर बिरौल. अनुमंडल परिसर में दो विधानसभा क्षेत्र से नामंकन के लिए सात लोगों ने गुरुवार को एनआर कटवाया. 78 कुशेश्वरस्थान विधान सभा क्षेत्र में सकोलोपा से तुंरती सदा, लोजपा से धनंजय कुमार मृणाल, निर्दलीय से राजेश पासवान व राजेन्द्र प्रसाद ने अपना एनआर कटवाया. आरओ सह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 9:22 PM

नहीं खुला नामांकन का खाता, सात ने कटवाये एनआर बिरौल. अनुमंडल परिसर में दो विधानसभा क्षेत्र से नामंकन के लिए सात लोगों ने गुरुवार को एनआर कटवाया. 78 कुशेश्वरस्थान विधान सभा क्षेत्र में सकोलोपा से तुंरती सदा, लोजपा से धनंजय कुमार मृणाल, निर्दलीय से राजेश पासवान व राजेन्द्र प्रसाद ने अपना एनआर कटवाया. आरओ सह एसडीओ मो शफीक ने बताया कि सात प्रत्याशियों का एनआर कटे हैं. हालांकि पहले दिन नामंकन का खाता नहीं खुल सका. इधर गौड़ाबौराम विधान सभा क्षेत्र के तीन प्रत्याशियो ने एनआर कटवाया. इसमें भाकपा के अशर्फी दास, गरीब जनता दल एस से मो तमन्ना और निर्दलीय के तौर फकरूद्दीन ने एनआर कटवाया. आरओ सह डीसीएलआर इंद्रवीर कुमार ने बताया कि नामांकन के लिए एक भी पर्चा दाखिल नहीं किया.

Next Article

Exit mobile version