वोट है अनमोल, नहीं लेना इसका मोल
वोट है अनमोल, नहीं लेना इसका मोल सिंहवाड़ा. प्रखण्ड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कलिगांव, मध्य विद्यालय कलिगांव एवं मध्य विद्यालय अस्थुआ के बच्चाें द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गयी. जहां बच्चों द्वारा बोट है अनमोल नहीं लेना इसका मोल, सरकार बने मतदान से, भारत महान आप से, मतदान करे मतदाता, लोक तंत्र […]
वोट है अनमोल, नहीं लेना इसका मोल सिंहवाड़ा. प्रखण्ड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कलिगांव, मध्य विद्यालय कलिगांव एवं मध्य विद्यालय अस्थुआ के बच्चाें द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गयी. जहां बच्चों द्वारा बोट है अनमोल नहीं लेना इसका मोल, सरकार बने मतदान से, भारत महान आप से, मतदान करे मतदाता, लोक तंत्र के आप विधाता आदि नारो के साथ पंचायत मे प्रभात फेरी निकाली गयी. बच्चो के साथ संकुल समन्वयक डा. किशोरी लाल, संकुल प्रभारी संजय कुमार पासवान, शिक्षक मो. खालिद, बनारसी मंडल, अशोक कुमार झा, हरिवंश यादव, ओम शंकर मेहता, रवीन्द्र कुमार, रंजीता झा आदि साथ चल रहे थे.