स्थानांतरण पर डीजे को दी गयी विदाई
स्थानांतरण पर डीजे को दी गयी विदाई दरभंगा. दरभंगा व्यवहार न्यायालय के जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ रतन किशोर तिवारी के स्थानांतरण हो जाने पर दरभंगा बार एसोसिएशन की ओर से उन्हें विदाई दी गयी. दरभंगा बार एसोसिएशन भवन में आयोजित कार्यक्रम में दरभंगा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद एवं महासचिव इंद्रशेखर मिश्र […]
स्थानांतरण पर डीजे को दी गयी विदाई दरभंगा. दरभंगा व्यवहार न्यायालय के जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ रतन किशोर तिवारी के स्थानांतरण हो जाने पर दरभंगा बार एसोसिएशन की ओर से उन्हें विदाई दी गयी. दरभंगा बार एसोसिएशन भवन में आयोजित कार्यक्रम में दरभंगा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद एवं महासचिव इंद्रशेखर मिश्र ने जिला जज डॉ तिवारी को पाग-चाद व माला से सम्मानित किया. मौके पर जिला जज डॉ तिवारी ने कहा कि नौकरी में तो आना-जाना लगा रहता है, परंतु दरभ्ंागा बार ने उन्हें जो प्यार व सम्मान दिया उसे जिंदगी भर नहीं भुलेंगे. उन्होंने कहा कि वकील हमारे भाई-बंधु हैं, हमारे परिवार के सदस्य हैं. जिला जज डॉ तिवारी ने कहा कि उनकी इच्छा थी कि वे अधिवक्ताओं के लिए भी भवन का निर्माण करवाते, परंतु तबादला हो जाने के कारण यह संभ्व नहीं हो पाया. मौके पर उपस्थित अधिवक्ताओं ने जिला जज डॉ तिवारी के कार्यकाल पर चर्चा करते हुए उनकी प्रशंसा की. इस अवसर पर अधिवक्ता अब्दुल मालिक खां, कौशर इमाम हाशमी, सियाराम चौधरी, राजीव रंजन ठाकुर, अम्बर इमाम हाशमी, विनय कुमार सिंह, सत्यनारायण यादव, कृष्ण कुमार मिश्र, विजय कुमार चौधरी सहित अनेकों अधिवक्ता उपस्थित थे.