घोड़ा पर आ रही भगवती, डोली पर करेंगी प्रस्थान

घोड़ा पर आ रही भगवती, डोली पर करेंगी प्रस्थान प्रस्थान वाहन उत्तम फलाफल का संकेतफोटो. माता दुर्गा की तस्वीर लगा देंदरभंगा. शारदीय नवरात्र में इस बार शक्ति की अधिष्ष्ठात्री देवी दुर्गा का आगमन घोड़ा पर हो रहा है. वहीं उनका प्रस्थान नर वाहन (डोली) पर हो रहा है. इसका फालफल कुल मिलाकर शुभ फलदायक है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 7:03 PM

घोड़ा पर आ रही भगवती, डोली पर करेंगी प्रस्थान प्रस्थान वाहन उत्तम फलाफल का संकेतफोटो. माता दुर्गा की तस्वीर लगा देंदरभंगा. शारदीय नवरात्र में इस बार शक्ति की अधिष्ष्ठात्री देवी दुर्गा का आगमन घोड़ा पर हो रहा है. वहीं उनका प्रस्थान नर वाहन (डोली) पर हो रहा है. इसका फालफल कुल मिलाकर शुभ फलदायक है. उल्लेखनीय है कि शास्त्र के अनुसार भगवती के आगमन व प्रस्थान वाहन के आधार पर वर्ष भर के सामाजिक व राष्ट्रीय भविष्य निर्भर रहता है. इसके आधार पर विशेषज्ञ इसकी भविष्वानी करते हैं. लिहाजा श्रद्धालुओं के बीच इसको लेकर विशेष जिज्ञासा रहती है. इस संबंध में राष्ट्रिय स्तर के ख्यातिप्राप्त ज्योतिषी पं. कालीकांत मिश्र ने बताया कि इस बार भगवती घोड़ा पर आ रही हैं. इसका सीधा संकेत क्षत्र भंग है. वहीं इनका प्रस्थान नर वाहन यानि डोली पर हो रहा है. इसका फालफल भी सुखद ही कहा जायेगा. डोली पर जाने का संकेत है कि इस वर्ष आमजन को आरोग्य मिलेगा. सामाजिक समरसता मजबूत होगी. प्रांत व देश विकास पथ पर अग्रसर होगा. कृषि कार्य के बाबत पूछने पर कहा कि शास्त्रीय अनुसार यह मध्यम रहेगा.

Next Article

Exit mobile version