ए नेगेटिव ब्लड का अभाव
ए नेगेटिव ब्लड का अभाव दरभंगा. डीएमसीएच के क्षेत्रीय रक्त अधिकोष में दो दिनों से ए नेगेटिव खून का अकाल पड़ा है. जानकार सूत्र बताते हैं कि इस ग्रुप के रक्तदाता इन दिनों रक्तदान करने नहीं आ रहे हैं. इसके चलते इस ग्रुप के खून का यहां अभाव हो गया है. ब्लड बैंक का फ्रीज […]
ए नेगेटिव ब्लड का अभाव दरभंगा. डीएमसीएच के क्षेत्रीय रक्त अधिकोष में दो दिनों से ए नेगेटिव खून का अकाल पड़ा है. जानकार सूत्र बताते हैं कि इस ग्रुप के रक्तदाता इन दिनों रक्तदान करने नहीं आ रहे हैं. इसके चलते इस ग्रुप के खून का यहां अभाव हो गया है. ब्लड बैंक का फ्रीज चालू दरभंगा. करीब एक साल से डीएमसीएच का क्षेत्रीय रक्त अधिकोष का खराब पड़े दो फ्रीज मरम्मत के बाद 10 अक्टूबर से चालू हो गया. ज्ञातव्य हो कि इससे ब्लड बैग को रखने और उसके तापमान को बरकरार रखने में काफी परेशानी हो रही थी.