नामांकन के बचे मात्र चार दिन
नामांकन के बचे मात्र चार दिन तीन विधानसभा क्षेत्र में कोई नामजदगी नहीं दरभंगा. विधानसभा चुनाव में नामांकन के लिए मात्र चार दिन शेष हैं. इन चार दिनों में दसों विधानसभा क्षेत्र में धुंआधार नामांकन होने के आसार है. संभावना जतायी जा रही है कि सर्वाधिक नामांकन करनेवाले प्रत्याशियों की सूची में बहादुरपुर और जाले […]
नामांकन के बचे मात्र चार दिन तीन विधानसभा क्षेत्र में कोई नामजदगी नहीं दरभंगा. विधानसभा चुनाव में नामांकन के लिए मात्र चार दिन शेष हैं. इन चार दिनों में दसों विधानसभा क्षेत्र में धुंआधार नामांकन होने के आसार है. संभावना जतायी जा रही है कि सर्वाधिक नामांकन करनेवाले प्रत्याशियों की सूची में बहादुरपुर और जाले विधानसभा क्षेत्र का रहेगा. यूं तो अब तक बहादुरपुर विधानसभा में तीन नामांकन दाखिल किये गये हैं. जबकि जाले विधानसभा क्षेत्र में दो नामजदगी का पर्चा दाखिल किया गया है. शेष 8 विधानसभा क्षेत्र केवटी विधानसभा क्षेत्र में 1, दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्र में एक, हायाघाट विधानसभा में एक एवं ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. जबकि बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र से दो प्रत्याशियों के नामांकन की सूचना है. जबकि अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के साथ गौड़ाबौराम और कुशेश्वरस्थान (अजा) विधानसभा क्षेत्र में नामांकन का खाता नहीं खुला है. इन क्षेत्रों में 12 अक्टूबर को नामांकन का खाता खुलने की चर्चा है. एनडीए का प्रत्याशी कौन होगा?चुनाव में नामांकन को चार दिनों का वक्त शेष है. लेकिन जिला के तीन मुख्य विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए का प्रत्याशी तय नहीं हो सका है. लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे है, लेकिन एनडीए के घटक दल लोजपा के खाते में डाली गयी. इन तीनों सीटों पर हो रहे खेल को लेकर भी सवाल उठाये जा रहेे हैं. लोजपा के जिलास्तर के नेता भी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि आखिर कब इन क्षेत्रों में लोजपा प्रत्याशी घोषित करती है और कब नामांकन होता है.