अवैध पार्किंग में दो बाइक चालकों को जुर्माना

अवैध पार्किंग में दो बाइक चालकों को जुर्माना दरभंगा. दरभंगा जंकशन परिसर में अवैध तरीके से नो पार्किंग जोन में बाइक लगाने को लेकर रविवार को आरपीएफ ने दो लोागों को जुर्माना किया. जानकारी के अनुसार जंकशन के प्लेटफॉर्म पर एक सहायक चालक ने अवैध तरीके से अपनी मोटरासाइकिल बीआर 7सी 7618 खड़ी कर रखी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 7:50 PM

अवैध पार्किंग में दो बाइक चालकों को जुर्माना दरभंगा. दरभंगा जंकशन परिसर में अवैध तरीके से नो पार्किंग जोन में बाइक लगाने को लेकर रविवार को आरपीएफ ने दो लोागों को जुर्माना किया. जानकारी के अनुसार जंकशन के प्लेटफॉर्म पर एक सहायक चालक ने अवैध तरीके से अपनी मोटरासाइकिल बीआर 7सी 7618 खड़ी कर रखी थी. वहीं नो पार्किंग एरिया में एक बाइक बीआर 7के 8114 लगा रखी थी. दोनों बाइको जब्त करते हुए आरपीएफ ने 5-5 सौ रूपये जुर्माना किया. जुर्माना की राशि जमा करने के बाद दो गाडि़यों को मुक्त किया गया.

Next Article

Exit mobile version