कम वजन मिलने पर भड़के डीलर, किया हंगामा
कम वजन मिलने पर भड़के डीलर, किया हंगामा फोटो. 25परिचय. गोदाम पर लोड हो रहे खाद्यान्नबहेड़ी. एसएफसी के स्थानीय गोदाम से बिना वजन के होम स्टेप डिलिवरी के तहत खाद्यान्न दिए जाने को लेकर डीलरों ने रविवार को हंगामा खड़ा कर दिया. हावीडीह मध्य, भच्छी, सुसारी, निमौठी एवं अटहर दक्षिणी पंचायत के छह डीलरों का […]
कम वजन मिलने पर भड़के डीलर, किया हंगामा फोटो. 25परिचय. गोदाम पर लोड हो रहे खाद्यान्नबहेड़ी. एसएफसी के स्थानीय गोदाम से बिना वजन के होम स्टेप डिलिवरी के तहत खाद्यान्न दिए जाने को लेकर डीलरों ने रविवार को हंगामा खड़ा कर दिया. हावीडीह मध्य, भच्छी, सुसारी, निमौठी एवं अटहर दक्षिणी पंचायत के छह डीलरों का खाद्यान्न भेजने की बारी थी. गोदाम पर मौजूद डीलरों के हंगामे के बाद धर्मकांटे पर वजन कराया गया. इसमें प्रति वाहन 80 से 95 किलो चावल एवं गेहूं का वजन कम पाया गया.धर्मकांटा पर मौजूद डीलर संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुशील झा, बालमुकुंद राय, तृपित लाल देव के अलावा जनवितरण की दुकान चला रहे सुसारी एवं निमौठी पैक्स अध्यक्षों ने सहायक गोदाम प्रबंधक से धर्मकांटा पर पाये गये वजन का उल्लेख करने को कहा, लेकिन परमिट पर इसका उल्लेख नहीं करने पर डीलरों ने बबाल खड़ा कर दिया. संघ के अध्यक्ष के अनुसार एमओ सह सीओ के निर्देश के आलोक में भंडार के भौतिक सत्यापन के बाद ही खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा, लेकिन जब गोदाम से ही वजन कम मिल रहा है तो भंडार में भौतिक सत्यापन कहां तक हो पायेगा. इसकी भारपायी डीलर कहां से करेंगे. इस संबंध में गोदाम प्रबंधक एपी सिंह ने कहा कि यहां का कम्प्यूटरीकृत तराजू खराब है, जिसके कारण कांटा से वजन करने में कठिनाई पेश आती है.