बस की ठोकर से बाइक सवार समेत तीन घायल
बस की ठोकर से बाइक सवार समेत तीन घायल आक्रोशित लोगों ने बस का शीशा तोड़ा सड़क जामफोटो- 26परिचय- क्षतिग्रस्त बस सिंहवाड़ा. सिमरी थाना क्षेत्र के तेलिया पोखर चौक पर रविवार की संध्या एक बस ने बाइक को ठोकर मार दी. इसमें पति पत्नी एवं बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. तीनों जख्मी को […]
बस की ठोकर से बाइक सवार समेत तीन घायल आक्रोशित लोगों ने बस का शीशा तोड़ा सड़क जामफोटो- 26परिचय- क्षतिग्रस्त बस सिंहवाड़ा. सिमरी थाना क्षेत्र के तेलिया पोखर चौक पर रविवार की संध्या एक बस ने बाइक को ठोकर मार दी. इसमें पति पत्नी एवं बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. तीनों जख्मी को डीएमसीएच इलाज के लिए भेजा गया है. इधर आक्रोशित लोगों ने ठोकर मारनेवालेे बस का शीशा तोड़ दिया. साथ ही एनएच 57 को जाम कर यातायात बाधित कर दिया. जानकारी के अनुसार तेलिया पोखर चौक पर पैशन प्रो (बीआर 07 क्यू- 3803) पर सवार पति पत्नी एवं बच्चे जा रहे थे. इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार से आ रही बस (बीआर 06 सी- 5164) ने ठोकर मार दी. बस ठोकर मारते हुए डिवाइडर पर चढ़ गयी. इससे बाइक पर सवार पति पत्नी और बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलते ही सिमरी थाना की पुलिस ने तीनों जख्मी को डीएमसीएच पहुंचा दिया. जख्मी होने वाले का नाम पता मालूम नहीं चल सका है. इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने बस का शीशा तोड़ दिया वहीं एनएच 57 को जाम कर यातायात भी अवरुद्ध कर दिया. समाचार प्रेषण तक सड़क के दोनों लेन मेें आवाजाही बाधित है. जिससे काफी दूर तक वाहनों की लंबी कतार लगी है.