आमने-सामने होकर भी अनदेखी

आमने-सामने होकर भी अनदेखी ससुर-दामाद है आमने-सामने बेनीपुर. राजनीति सभी नाते-रिश्तों का धराशायी कर देता है. ऐसा वाकया सोमवार को बेनीपुर में नामांकन के दौरान देखने को मिला. अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में नामांकन कर एसडीओ कार्यालय से नसीम आजम सिद्दीकी जैसे ही बाहर आये कि उसी क्षेत्र से महागंठबंधन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 7:50 PM

आमने-सामने होकर भी अनदेखी ससुर-दामाद है आमने-सामने बेनीपुर. राजनीति सभी नाते-रिश्तों का धराशायी कर देता है. ऐसा वाकया सोमवार को बेनीपुर में नामांकन के दौरान देखने को मिला. अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में नामांकन कर एसडीओ कार्यालय से नसीम आजम सिद्दीकी जैसे ही बाहर आये कि उसी क्षेत्र से महागंठबंधन के प्रत्याशी राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी पहुंचे. आमने-सामने होते ही दोनों को चेहरा उतर गया. न एक-दूसरे को सलाम किये न दुआ दिया और एक-दूसरों से कटते हुए निकल गये. यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना कि आखिर राजनीति में ऐसा क्यों होता है? बता दें कि नसीम आजम सिद्दीकी रिश्ते में अब्दुल बारी सिद्दीकी के भगिन दामाद हैं.

Next Article

Exit mobile version