अपराधियों का तांडव, एक ही रात में दी चार घटना को अंजाम
जिले में एक ही रात अपराधियों ने अलग-अलग स्थानों पर चार बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर सनसनी फैला दी. अपराधियों ने शहर के नगर थाना क्षेत्र में दो घरों में डाका डाला, वहीं कमतौल थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर व कर्जापट्टी में चार दुकानों व एक घर में भीषण चोरी कर पुलिस के समक्ष खुली चुनौती […]
जिले में एक ही रात अपराधियों ने अलग-अलग स्थानों पर चार बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर सनसनी फैला दी. अपराधियों ने शहर के नगर थाना क्षेत्र में दो घरों में डाका डाला, वहीं कमतौल थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर व कर्जापट्टी में चार दुकानों व एक घर में भीषण चोरी कर पुलिस के समक्ष खुली चुनौती पेश कर दी है.
रविवार की रात ही डकैती व चोरी की बड़ी व संगीन घटना के बाद अमन पसंद जिलावासियों को खौफजदा कर दिया. पिछले महीने में कई घटनाओं का उद्भेदन कर व अंतर जिला गिरोह का भंडाफोड़ कर जहां अपराधियों पर जिला की पुलिस बीस पड़ी थी, वहीं इस माह की शुरुआत में ही अपराधकर्मियों ने खुला चैलेंज कर दिया है. इन घटनाओं ने लचर पुलिसिंग की पोल खोल कर दी. चुनावी मौसम में इस तरह की घटना ने कई सवाल भी खड़े कर दिये हैं. ,
दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के अन्हिरिया रत्नोपट्टी व शुभंकरपुर मुहल्ला में बीती रात दो घरों में डकैतों ने धावा बोलकर जमकर लूटपाट की. इसमें हजारों नकदी के साथ लाखों के जेवरात व अन्य सामान लूट लिये.
इस दौरान अपराधियों ने गृहस्वामी के साथ मारपीट भी की. पीड़ितों के अनुसार डकैत 12 से 15 की संख्या में थे. सभी लाठी-डंडे व धारदार हथियार से लैश थे. अपराधी लूट मचाकर आराम से चलते बने.
घटना की सूचना के करीब तीन घंटे बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. जानकारी के अनुसार, रात करीब 12 बजे शुभंकरपुर निवासी पत्रकार मणिकांत झा के घर डकैतों ने धावा बोल दिया.
श्री झा के मुताबिक कुछ अपराधी घर के बाहर भी थे. घर में घुसते ही अपराधियों ने सबसे पहले पैसे के बावत पूछना शुरू कर दिया. इसके बाद आलमीरा आदि से सामान निकाल कर इधर-उधर फेंकना शुरू कर दिया. इस दौरान घर में रखे पांच हजार नकद के अलावा टेबलेट, मोबाइल व जेवरात लूट लिये.
जानकारी के मुताबिक 13 साल पूर्व वर्ष 2002 में भी डकैतों ने इस घर को निशाना बनाया था. इस घटना को लेकर श्री झा ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.
इसके बाद अपराधी अन्हिरिया रत्नोपट्टी निवासी फल व्यवसायी अशोक साह के घर जा धमके. वहां भी जमकर लूटपाट की. बाहर लगे लकड़ी के गेट को तोड़कर घर के भीतर घुस गये.
परिवार के सदस्यों को कब्जे में ले लिया. इसके बाद घर का कोना-कोना खंगाल डाला. गृहस्वामी का कहना है कि अपराधियों ने 70 हजार रुपये के साथ लाखों के जेवरात लूटकर फरार हो गये. इस दौरान विरोध करने पर गृहस्वामी अशोक साह को लाठी-डंडे से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया.
इसमें उनके दाहिने हाथ की हड्डी टूट गयी. जानकारी के अनुसार अशोक साह मुजफ्फरपुर के रहनेवाले हैं जो दो साल पूर्व यहां मकान बनाकर रह रहे हैं. /इबॉक्स::::दूसरे प्रांत की भाषा कर रहे थे इस्तेमालपीड़ित परिवार के सदस्यों के अनुसार अपराधकर्मी आपस में बातचीत के क्रम में जिस भाषा का प्रयोग कर रहे थे तो वह इन लोगों की समझ से परे था.
ऐसा लग रहा था कि वे लोग किसी दूसरे प्रदेश की भाषा का प्रयोग कर रहे थे. इससे यह प्रतीत होता है कि या तो अपराधी सही में दूसरे प्रदेश के थे अथवा अपनी पहचान छुपाने के लिए या पुलिस अनुशंधान को भटकाने के लिए ऐसा कर रहे थे.
तीन घंटे बाद पहुंची पुलिसपीड़ितों के अनुसार पुलिस को इस घटना के बारे में दूरभाष पर करीब तीन बजे सुबह में सूचना दी गयी. महज एक डेढ़ किमी की दूरी तय करने में नगर थाने की पुलिस को तीन घंटे लग गये. सुबह लगभग 6 बजे पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. श्री झा ने बताया कि उन्होंने पुलिस को खबर दी थी.
रात्रि गश्ती की खुली पोलरात 12 बजे से लेकर 2 बजे तक थाना क्षेत्र में दो स्थानों पर अपराधी तांडव मचाते रहे और पुलिस सोती रही. इन दोनों घटनाओं ने रात्रि गश्ती की पोल खोल दी.
वैसे तो बैठकों में रात्रि गश्ती पर खास जोर दिया जाता है, लेकिन इस आदेश का नगर थानाध्यक्ष कितनी गंभीरता से लेते हैं, इसका नमूना गत रात सार्वजनिक हो गया.
एक भी गश्ती दल न तो इधर से गुजरा और न ही आते-जाते ही देखा. मुहम्मदपुर में शटर काट चार दुकानों से लाखों की चोरी पुलिस के पहुंचने से पहले भाग निकले अपराधीसंभावित ठिकानों पर पुलिस कर रही छापेमारीफोटो. 24परिचय. टूटे शटर को दिखाते दुकानदार.कमतौल.
रविवार की रात अज्ञात चोरों ने मुहम्मदपुर बाजार स्थित शराब, ज्वेलरी, मोबाइल तथा दवा दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया़ चार दुकान से चोरों ने करीब ढाई लाख से ज्यादा नकदी और डेढ़ लाख मूल्य के सामान चुरा लिये.
बताया जाता है कि रात करीब एक बजे दस-बारह की संख्या में आये चोरों ने एक-एक कर चारों दुकानों का शटर और ताला काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया, पुलिस के पहुंचने से पहले भाग निकलने में कामयाब रहे़ रात से ही सभी संभावित ठिकानों पर पुलिस की छापामारी जारी है़ हालांकि थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने कुछ सुराग मिलने की जानकारी देते हुए बताया कि मामले का जल्द ही उद्भेदन कर लिया जाएगा़ जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब एक बजे दस-बारह की संख्या में अज्ञात लोग हाथ में लाठी-डंडा लिए बाजार में टहलते हुए दिखाई दिये.
सुरक्षा के लिए तैनात चौकीदार प्रदीप पासवान उनसे पूछताछ करनी चाही. अज्ञात लोग अपने आपको पुलिस वाला बताते हुए उन्हें भाग जाने को कहा तथा जान से मारने की धमकी दी़ चौकीदार भय के मारे साइड हो गया और दूरभाष पर थानाध्यक्ष को घटना की सूचना दी़ इसी बीच उनलोगों ने अलग-अलग चार दुकान का शटर और ताला काट जो मिला लेकर रेलवे लाइन के रास्ते पिंडारूछ की ओर भाग गये़ थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि कमतौल निवासी नवीन कुमार ठाकुर के आवेदन पर अज्ञात पर एफआईआर 130/15 दर्ज किया गया है़ इसमें घटना में कंपोजिट शराब दुकान संख्या 63 से ढाई लाख नकद तथा पांच शराब की बोतल,
अरुण ज्वेलर्स से करीब 90 हजार के पुराने सोने-चांदी के जेबर, मोबाइल प्वाइंट से 23 पीस विभिन्न ब्रांड के मोबाइल सहित दस पीस बैटरी तथा पूजा मेडिकल दुकान से 22 सौ रुपये नकद सहित तीन हजार रुपये मूल्य की दवाइयां ले जाने की बात बताई गयी है़करजापट्टी में बंद घर से लाखों की चोरी कमतौल.
करजापट्टी गांव के बंद घर से एक लाख दस हजार नकद, पंद्रह तोला सोना एवं चार सौ ग्राम चांदी के जेबर सहित पीतल एवं फूल के बरतन की चोरी का मामला प्रकाश में आया है़
इस सम्बन्ध में स्व़ जनार्दन मिश्र के पुत्र तृप्ति नारायण मिश्र ने बताया कि 12 सितम्बर को घर में ताला लगाकर सपरिवार पुत्र के पास कोलकाता गया था़ 9 अक्टूबर को वापस आने पर मेन गेट का ताला खोलकर जैसे ही भीतर प्रवेश किया तो अवाक रह गये़ दक्षिण भाग में अवस्थित कमरे की कुण्डी टूटी हुई थी़ कमरे के भीतर रखे गोदरेज का आलमीरा खुला हुआ था़ सामान बिखरा पड़ा था़ ब्रीफकेश भी टूटा और सामान इधर-उधर बिखरा था. वहां लोहा काटने वाला एक औजार भी था़ थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़ अनुसन्धान शुरू है़