निकाली गयी कलश शोभा यात्रा
निकाली गयी कलश शोभा यात्रा फोटो- 2परिचय- कलश शोभा यात्रा में शामिल महिलाएं व बच्चियां.सदर.शीशो पश्चिमी के नाजिरगंज गांव में शारदीय नवरात्र के पहले दिन मंगलवार को कलश स्थापना के मौके पर पूजा समिति के सदस्यों ने कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया. इस शोभा यात्रा में 51 कुंवारी कन्याओं सहित महिलाओं ने भाग लिया. […]
निकाली गयी कलश शोभा यात्रा फोटो- 2परिचय- कलश शोभा यात्रा में शामिल महिलाएं व बच्चियां.सदर.शीशो पश्चिमी के नाजिरगंज गांव में शारदीय नवरात्र के पहले दिन मंगलवार को कलश स्थापना के मौके पर पूजा समिति के सदस्यों ने कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया. इस शोभा यात्रा में 51 कुंवारी कन्याओं सहित महिलाओं ने भाग लिया. प्रधान कलश रामसुंदरी देवी ने उठा रखा था. कलश शोभा यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: पूजा पंडाल पहुंची. मौके पर भगवती पूजा समिति के अध्यक्ष शमशे आलम खां व अजय कुमार शर्मा सहित कमेटी के सभी सदस्य व स्थानीय युवक उपस्थित थे.