profilePicture

यू-डायस की सूचना से बनती है वद्यिालय विकास की योजना

यू-डायस की सूचना से बनती है विद्यालय विकास की योजना यू-डायस पर कार्याशाला आयोजितप्रखंड स्तर पर कार्यशाला का कैलेंडर जारीदरभंगा. संस्कृत, मदरसा व उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के एचएम के साथ यू-डायस के प्रशिक्षण में सभी विद्यालयों को प्रपत्र के सभी कॉलम भरने का निर्देश दिया गया. डॉन बास्को स्कूल में आयोजित कार्यशाला में बिहार शिक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 7:25 PM

यू-डायस की सूचना से बनती है विद्यालय विकास की योजना यू-डायस पर कार्याशाला आयोजितप्रखंड स्तर पर कार्यशाला का कैलेंडर जारीदरभंगा. संस्कृत, मदरसा व उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के एचएम के साथ यू-डायस के प्रशिक्षण में सभी विद्यालयों को प्रपत्र के सभी कॉलम भरने का निर्देश दिया गया. डॉन बास्को स्कूल में आयोजित कार्यशाला में बिहार शिक्षा परियोजना के दीपक तिवारी ने कहा कि यू-डायस प्रपत्र से कई जानकारी मिलती है तथा इसी आधार पर आगामी वर्ष के लिए विद्यालय विकास की योजना बनती है. इस प्रपत्र के सभी सूचनाएं आवश्यक है तथा इसे अनिवार्य रूप से भरना है. इसमें किसी प्रकार को शिथिलता नहीं बरतने की सख्त हिदायत देते हुए विद्यालय प्रधानों को इसके महत्व को स्पष्ट किया. इस मौके पर बिहार शिक्षा परियोजना के एमआइएस प्रभारी मनोज कुमार शाही, माध्यमिक शिक्षा अभियान के साधन सेवी अमरेश कुमार ,अमरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे. इन्होंने प्रपत्र के सभी बिंदुओं पर चर्चा करते हुए भरने के तरीके बताये. इसके साथ ही प्रखंड स्तर पर कार्यशाला के कैलेंडर जारी किया गया. एमआइएस प्रभारी श्री शाही ने बताया कि आगामी 15 अक्टूबर से प्रखंड स्तर पर कार्यशाला आयोजित होंगे. जिसमें प्रखंड के बीइओ, बीआरपी एवं सीआरसीसी शामिल होंगे. प्रथम दिन 6 प्रखंडों में कार्यशाला होगी.

Next Article

Exit mobile version