बेनीपुर में हुआ दो नामांकन
बेनीपुर में हुआ दो नामांकन बेनीपुर. विधानसभा चुनाव नामांकन के पांचवें दिन मंगलवार को 80 बेनीपुर विधानसभा से दो प्रत्याशी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. आरओ सह एसडीओ अमित कुमार के अनुसार बहुजन समाजवादी पार्टी के देकुलीधाम निवासी लक्ष्मण राम तथा सर्वजन कल्याण लोकतांत्रिक पार्टी से नवादा निवासी कृष्ण कांत झा ने पर्चा दाखिल […]
बेनीपुर में हुआ दो नामांकन बेनीपुर. विधानसभा चुनाव नामांकन के पांचवें दिन मंगलवार को 80 बेनीपुर विधानसभा से दो प्रत्याशी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. आरओ सह एसडीओ अमित कुमार के अनुसार बहुजन समाजवादी पार्टी के देकुलीधाम निवासी लक्ष्मण राम तथा सर्वजन कल्याण लोकतांत्रिक पार्टी से नवादा निवासी कृष्ण कांत झा ने पर्चा दाखिल किया. इसके अलावा माधोपुर के सीयालखनयादव साकोलोपा तथा सजनपुर कन्हौली निवासी जितेंद्र पासवान एवं डखराम निवासी विनोद कुमार झा ने स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में एनआर कटवाया. वहीं दूसरी ओर अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से मंगलवार को एक भी नामांकन नहीं हुआ. अधिकारी दिनभर प्रत्याशी की प्रतीक्षा में बैठे रहे.