दो करोड़ के मालिक हैं बसपा प्रत्याशी
दो करोड़ के मालिक हैं बसपा प्रत्याशी बेनीपुर. दो करोड़ चल एवं अचल संपत्ति के स्वामी हैं, बसपा के प्रत्याशी भाई लक्ष्मण राम. साक्षर श्री राम ने अपने हलफनामा में कहा है कि वे हरियाणा में मिठाई के व्यापारी हैं. उनके पास में 2500 नकद तथा बैंक में डेढ़ लाख रुपये है. जबकि पत्नी का […]
दो करोड़ के मालिक हैं बसपा प्रत्याशी बेनीपुर. दो करोड़ चल एवं अचल संपत्ति के स्वामी हैं, बसपा के प्रत्याशी भाई लक्ष्मण राम. साक्षर श्री राम ने अपने हलफनामा में कहा है कि वे हरियाणा में मिठाई के व्यापारी हैं. उनके पास में 2500 नकद तथा बैंक में डेढ़ लाख रुपये है. जबकि पत्नी का हाथ पूरा खाली है. उन्हें हरियाणा में 1 करोड़ 52 लाख की जमीन एवं मकान है. वे 20 लाख 75 हजार के बैंक ऋण भी है. नवादा निवासी मध्यमा पास कृष्ण कांत झा 16 कट्ठा जमीन के मालिक हैं. उनके हाथ में 25 हजार तो पत्नी के पास 50 हजार नकद है. जबकि बैंक में मात्र 2400 रुपये हैं. उनके उपर एक लाख 27000 बैंक ऋण भी है.