समय से पूर्व करें चुनाव की पूरी तैयारी : मुख्य सचिव
समय से पूर्व करें चुनाव की पूरी तैयारी : मुख्य सचिव दरभंगा. सूबे के मुख्य सचिव ने मंगलवार को विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से राज्य के सभी उच्चाधिकारियों के साथ चुनावी तैयारी को लेकर समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस क्रम में आगामी चरण के चुनाव को लेकर सभी तैयारियां समय से पूर्व […]
समय से पूर्व करें चुनाव की पूरी तैयारी : मुख्य सचिव दरभंगा. सूबे के मुख्य सचिव ने मंगलवार को विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से राज्य के सभी उच्चाधिकारियों के साथ चुनावी तैयारी को लेकर समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस क्रम में आगामी चरण के चुनाव को लेकर सभी तैयारियां समय से पूर्व कर लेने का निर्देश उन्होंने दिया. चुनाव की तैयारियों की समीक्षा रिपोर्ट प्रतिदिन भेजने और कमियों को अतिशीघ्र पूरा करने की बात कहते हुए उन्होंने हर कीमत पर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने पर बल दिया. विडियो कॉन्फ्रेसिंग में प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल, आइजी एके जैन, डीआइजी उमाशंकर सुधांशु, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुमार रवि, वरीय आरक्षी अधीक्षक अजीत कुमार सत्यार्थी, विशेष कार्य पदाधिकारी दीपक कुमार साहु, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार उपस्थित थे.