कलश स्थापना के साथ नवरात्रा शुरू
कलश स्थापना के साथ नवरात्रा शुरू सिंहवाड़ा. शारदीय नवरात्रा कलश स्थापना एवं शोभा यात्रा के साथ प्रारंभ हो गया. सिमरी, भराठी, सढ़वारा, कुमरपट्टी, माधोपुर, कमरौली, जलवारा, कंसी, सिंहवाड़ा, भरवारा सनहपुर मेें कन्याओे द्वारा विभिन्न जलाशयों से जल भरकर अपने गांव की परिक्रमा करते हुए कलश को पूजा स्थल पर स्थापित किया गया. वही सिमरी में […]
कलश स्थापना के साथ नवरात्रा शुरू सिंहवाड़ा. शारदीय नवरात्रा कलश स्थापना एवं शोभा यात्रा के साथ प्रारंभ हो गया. सिमरी, भराठी, सढ़वारा, कुमरपट्टी, माधोपुर, कमरौली, जलवारा, कंसी, सिंहवाड़ा, भरवारा सनहपुर मेें कन्याओे द्वारा विभिन्न जलाशयों से जल भरकर अपने गांव की परिक्रमा करते हुए कलश को पूजा स्थल पर स्थापित किया गया. वही सिमरी में 1001 कन्याओं ने कलश शोभ यात्रा में भाग लिया. पुजा समिति के सदस्य भोला पासवान, दिनेष महतो, बमबम ठाकुर, मिथिलेश महतो, महेश यादव साथ – साथ चल रहे थे.