प्रतिमाओं का विसर्जन सुबह 10 बजे से करायें : आयुक्त

प्रतिमाओं का विसर्जन सुबह 10 बजे से करायें : आयुक्त पूजा समिति व मुहर्रम के अखाड़े नहीं करें प्रत्याशी का प्रचार विधि व्यवस्था को लेकर आयुक्त ने की बैठक फोटो संख्या- 48परिचय- तीनों जिले के डीएम व एसपी के साथ बैठक करते आयुक्त आरके खंडेलवाल. दरभंगा. प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल ने दुर्गा पूजा और मुहर्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 6:45 PM

प्रतिमाओं का विसर्जन सुबह 10 बजे से करायें : आयुक्त पूजा समिति व मुहर्रम के अखाड़े नहीं करें प्रत्याशी का प्रचार विधि व्यवस्था को लेकर आयुक्त ने की बैठक फोटो संख्या- 48परिचय- तीनों जिले के डीएम व एसपी के साथ बैठक करते आयुक्त आरके खंडेलवाल. दरभंगा. प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल ने दुर्गा पूजा और मुहर्रम पर्व के मद्देनजर प्रमंडल के वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बुधवार को आयुक्त के सभागार में आयोजित बैठक में आयुक्त आरके खंडेलवाल ने कहा कि दुर्गा पूजा समिति पूजा पंडालों में स्थापित प्रतिमाएं विजया दशमी के दिन सुबह 10 बजे तक विसर्जन के लिए प्रस्थान कर दें. यह सुनिश्चित करायी जाये. उन्होंने बैठक में उपस्थित तीनों जिला के डीएम, एसपी को निर्देश दिये कि वे पूजा समिति सदस्यों को परिचय पत्र के साथ मुस्तैदी से पूजा पंडाल व उसके ईद-गिर्द सुरक्षा व्यवस्था में लगाने को कहा. बैठक में बताया गया कि किसी राजनीतिक दल का प्रचार-प्रसार कोई पूजा पंडाल से नहीं करें. पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण की जिम्मेवारी संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष व मजिस्ट्रेट की होगी. ध्वनि विस्तारक यंत्र का देर रात्रि तक प्रयोग नहीं करने, पूजा समितियों को लाइसेंस निर्गत करने में सावधानी बरतें. विसर्जन को लेकर नदी घाट व तालाबों के किनारों पर रौशनी, साफ-सफाई, गोताखोर आदि की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया. वहीं आयुक्त श्री खंडेलवाल ने मुहर्रम कमेटी के जुलूसों को निर्धारित अवधि तक निकाल लेने और अखाड़ा को लाइसेंस निर्गत, कमेटी सदस्यों के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिम्मेवारी सौंपने को कहा. बैठक में समस्तीपुर, दरभंगा व मधुबनी के डीएम व एसपी के साथ-साथ आइजी एके जैन भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version