पीएम ने दिया पैकेज, लालू ने किया लीकेज: अनंत

पीएम ने दिया पैकेज, लालू ने किया लीकेज: अनंतएनडीए प्रत्याशियों के नामांकन पर सभा में महागंठबंधन पर साधा निशानाफोटो. 46 व 47परिचय. लहेरियासराय के पोलो मैदान में बोलते केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार व सभा में उपस्थित लोग.दरभंगा/बेनीपुर. केंद्रीय रसायन मंत्री सह विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी अनंत कुमार ने बुधवार को लालू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 7:01 PM

पीएम ने दिया पैकेज, लालू ने किया लीकेज: अनंतएनडीए प्रत्याशियों के नामांकन पर सभा में महागंठबंधन पर साधा निशानाफोटो. 46 व 47परिचय. लहेरियासराय के पोलो मैदान में बोलते केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार व सभा में उपस्थित लोग.दरभंगा/बेनीपुर. केंद्रीय रसायन मंत्री सह विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी अनंत कुमार ने बुधवार को लालू व नीतीश पर जमकर निशाना साधा. सदर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत पांच विधानसभा क्षेत्र से राजग उम्मीदवार के नामांकन के बाद लहेरियासराय के पोलो मैदान में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि प्रदेश का विकास मात्र नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही हो सकता है. पीएम श्री मोदी ने ऐतिहासिक पैकेज दिया, वहीं लालू प्रसाद ने 15 वर्ष के अपने शासन काल में लीकेज किया. प्रदेश के संसाधनों को जमकर लूटा. योजनाओं में लूट मचायी. अब जनता को विकास चाहिए, जिसके लिए श्री मोदी ने इतना बड़ा पैकेज दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पैकेज को लेने से इनकार कर दरअसल विकास को रोकना चाहते हैं. दुनिया के साथ इस सूबे के लोगों को भी आगे बढ़ना है. इसलिए अब ‘लालटेन’ जलाने के लिए कोई तैयार नहीं है. इस चुनाव में ऐतिहासिक बहुमत से यहां राजग की सरकार बनेगी. श्री कुमार ने इसमें पूरे प्रदेश की जनता के साथ इस क्षेत्र के मतदाताओं से भी शरीक होने का आह्वान किया. सांसद कीर्ति आजाद के संचालन में मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि लालू प्रसाद व नीतीश कुमार ने 25 साल तक सूबे में सामाजिक न्याय के नाम पर राज किया. सामाजिक न्याय का मतलब गरीब-पिछड़ों को शिक्षा, स्वास्थ्य सरीखे सुविधाओं देना होता है, लेकिन आज स्थिति सबके सामने है. शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था का सूबे में हाल किसी से छिपा नहीं है. एक जंगलराज के प्रणेता हैं तो दूसरे अहंकार में डूबे हैं. इस चुनाव में इन दोनों को मतदाता जवाब दे देगी. प्रधानमंत्री विकास करना चाहते हैं, पर ये इसे रोकना चाहते हैं. पीएम के विकास की मंशा इसी से समझा जा सकती है कि बिहार का जितना वार्षिक बजट है, उससे तीन गुणा अधिक उन्होंने दिया है.बेनीपुर में श्री कुमार ने कहा कि लालू व नीतीश ने बिहार के गरीबों को हमेशा से ठगने का काम किया है. पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित, महादलित में गरीबों को बांटने का काम किया. आज जहां कहीं भाजपा की सरकार बनी है वह गुजरात की श्रेणी में खड़ा है. चाहे वह महाराष्ट्र हो या छत्तीसगढ़, या फिर झारखंड. बिहारियों के पसीने से मुम्बई, कोलकाता, दिल्ली आदि का विकास हो रहा है. अगर हम दूसरे को प्रगति की सीढ़ी चढ़ा सकते हैं तो हम खुद क्यों नहीं विकसित हो सकते. इसके लिए आवश्यकता है कि यहां भी भाजपा नेतृत्व में राजग की सरकार बने. पूरे प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल रही है. इस बार परिवर्तन होकर रहेगा. इसके लिए उन्होंने भाजपा व इसके सहायोगी दल के प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की. उल्लेखनीय है कि बुधवार को शहरी, केवटी, बहादुरपुर, जाले, बेनीपुर व अलीनगर से भाजपा व दरभंगा ग्रामीण क्षेत्र से हम प्रत्याशी के नामांकन के बाद यह जनसभा शहर व बेनीपुर में अलग-अलग आयोजित हुई. मौके पर एमएलसी सुनील सिंह, पूर्व विधाायक रामनिवास प्रसाद के आलावा भाजपा के विभिन्न मंच, मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में राजग कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version