हायाघाट से आरके चौधरी आज भरेंगे पर्चा
हायाघाट से आरके चौधरी आज भरेंगे पर्चा दरभंगा. हायाघाट विधानसभा क्षेत्र से लोजपा ने रमेश चौधरी (आरके चौधरी) का टिकट फाइनल कर दिया. वे बुधवार को सिंबॉल लेकर आ गये. श्री चौधरी 15 अक्टूबर को अपना नामांकन करायेंगे. गुरुवार के पूर्वाहृन 11 बजे पंडासराय पेट्रोल पंप से उनका नामांकन जत्था रवाना होगा. दोपहर एक बजे […]
हायाघाट से आरके चौधरी आज भरेंगे पर्चा दरभंगा. हायाघाट विधानसभा क्षेत्र से लोजपा ने रमेश चौधरी (आरके चौधरी) का टिकट फाइनल कर दिया. वे बुधवार को सिंबॉल लेकर आ गये. श्री चौधरी 15 अक्टूबर को अपना नामांकन करायेंगे. गुरुवार के पूर्वाहृन 11 बजे पंडासराय पेट्रोल पंप से उनका नामांकन जत्था रवाना होगा. दोपहर एक बजे उनके नामांकन करने की संभावना है. इसको लेकर बुधवार को उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में एनडीए कार्यकर्त्ताओं के साथ जगह-जगह बैठक की. इसमें नामांकन को लेकर तैयारी व रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया गया. इसमें लोजपा जिलाध्यक्ष गगन झा के अलावा भाजपा के कार्यकर्त्ता शामिल थे.