सड़क विवाद मेें आधा दर्जन घायल
सड़क विवाद मेें आधा दर्जन घायल केवटी. थाना क्षेत्र के छतवन गांव में दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर हुए विवाद में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों को सामुदायिक चिकित्सा केंद्र केवटी रनवे में भर्ती करया गया. घायलों में रहमतुल्लाह, रौनक परवीन, रेहाना खातून, रहमत परवीन, शबाना खातून आदि शामिल हैं. गंभीर […]
सड़क विवाद मेें आधा दर्जन घायल केवटी. थाना क्षेत्र के छतवन गांव में दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर हुए विवाद में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों को सामुदायिक चिकित्सा केंद्र केवटी रनवे में भर्ती करया गया. घायलों में रहमतुल्लाह, रौनक परवीन, रेहाना खातून, रहमत परवीन, शबाना खातून आदि शामिल हैं. गंभीर रुप से घायल रहमतुल्लाह को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.