खून पर भारी पड़ी दलीय प्रतिबद्धता
खून पर भारी पड़ी दलीय प्रतिबद्धता ससुर का साथ छोड़ पहुंची भाजपा के मंच पर दरभंगा. पार्टी का पलड़ा भारी पड़ गया खून के रिश्ते पर. भले यह सुनने में अटपटा लगे, लेकिन है हकीकत. बुधवार को जब भाजपा के बागी उम्मीदवार जगदीश साह का नामांकन काफिला समाहरणालय की शो बढ़ा रहा था, तो उनकी […]
खून पर भारी पड़ी दलीय प्रतिबद्धता ससुर का साथ छोड़ पहुंची भाजपा के मंच पर दरभंगा. पार्टी का पलड़ा भारी पड़ गया खून के रिश्ते पर. भले यह सुनने में अटपटा लगे, लेकिन है हकीकत. बुधवार को जब भाजपा के बागी उम्मीदवार जगदीश साह का नामांकन काफिला समाहरणालय की शो बढ़ा रहा था, तो उनकी पुत्रवधू धर्मशीला गुप्ता भी साथ थीं. उनके साथ पूर्व मेयर अजय पासवान, पार्षद प्रदीप गुप्ता, मनोज मंडल सहित कई भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल थे. जब नामांकन के लिए परिसर में उन्होंने प्रवेश किया तो उनकी पुत्रवधू ने उनका साथ छोड़ कर किनारा कर ली. वह भाजपा जिलाध्यक्ष हरि सहनी के नामांकन में साथ रहीं. केवटी विधायक अशोक यादव के नामांकन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए भाजपा के नगर विधायक से दूरी बनाकर रखी. बाद में उन्होंने पोलो मैदान में आयोजित भाजपा की सभा में शिरकत की. मंच पर उनकी उपस्थिति पर भाजपा कार्यकर्ताओं व उपस्थित लोगों ने कहा देखा-कैसे पार्टी भारी पड़ गया खून के रिश्ते पर.