कैंपस.. सेवांत लाभ की प्रक्रिया होगी सरल

कैंपस.. सेवांत लाभ की प्रक्रिया होगी सरल आयोजित शिविर में हुआ विमर्श दरभंगा. लनामिवि के सेवानिवृत्ति कर्मियों को अब सेवांत लाभ प्राप्त करने की अनावश्यक प्रक्रियाओं से निजात मिलने की प्रबल संभावना है. मंगलवार को शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित शिविर में सेवांत लाभ के मामले पर कई निर्देश विवि के उपस्थित अधिकारियों व कर्मियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 7:48 PM

कैंपस.. सेवांत लाभ की प्रक्रिया होगी सरल आयोजित शिविर में हुआ विमर्श दरभंगा. लनामिवि के सेवानिवृत्ति कर्मियों को अब सेवांत लाभ प्राप्त करने की अनावश्यक प्रक्रियाओं से निजात मिलने की प्रबल संभावना है. मंगलवार को शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित शिविर में सेवांत लाभ के मामले पर कई निर्देश विवि के उपस्थित अधिकारियों व कर्मियों को दी गयी. विवि में पेंशनभोगियों के पेंशन अंतर की राशि 45 प्रतिशत शेष है. इसके भुगतान पर जो शर्त्त निर्धारित की गयी थी, उसमें छूट दी गयी है. इसके लिए पेंशनभोगियों को सेवा इतिहास का विवरण भेजना होगा. उक्त विहित प्रपत्र एक से दो दिनों में राज्य सरकार के द्वारा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. वहीं अन्य सेवांत लाभ के संदर्भ में त्वरित कार्रवाई करने का शिक्षा विभाग की ओर से दिशा निर्देश दिया गया है. जबकि विवि की ओर से उपादान और अर्जित अवकाश नगदीकरण की राशि राज्य सरकार के द्वारा उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया गया. साथ ही यह भी अनुरोध किया गया कि प्रत्येक वित्तीय वर्ष के लिए उपादान एवं अर्जित अवकाश का नगदीकरण राशि का उपबंध किया जाये ताकि पेंशनादि लाभ का भुगतान ससमय किया जा सके. राज्य सरकार के द्वारा पूरक बजट में उक्त मांग पर पूर्ति करने का आश्वासन भी दिया गया. इस बैठक में मुख्य रूप से एएफओ अरविंद कुमार झा सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version