कुशेश्वरस्थान से चार व गौड़ाबौराम से 6 प्रत्याशियों ने भरा परचा

कुशेश्वरस्थान से चार व गौड़ाबौराम से 6 प्रत्याशियों ने भरा परचा बिरौल. 78 कुशेश्वर स्थान सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से चार प्रत्याशियों ने अपना नामंकन का पर्चा दाखिल किया. इसमेें जदयू से शशि भूषण हजारी, गरीब जनता दल सेकुलर से राजेश पासवान,भाकपा से राजेन्द्र प्रसाद चौपाल, बहुजन समाज पार्टी से कामेश्वर राम ने अपना पर्चा आरओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 7:48 PM

कुशेश्वरस्थान से चार व गौड़ाबौराम से 6 प्रत्याशियों ने भरा परचा बिरौल. 78 कुशेश्वर स्थान सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से चार प्रत्याशियों ने अपना नामंकन का पर्चा दाखिल किया. इसमेें जदयू से शशि भूषण हजारी, गरीब जनता दल सेकुलर से राजेश पासवान,भाकपा से राजेन्द्र प्रसाद चौपाल, बहुजन समाज पार्टी से कामेश्वर राम ने अपना पर्चा आरओ सह एसडीओ मो. शफीक के समक्ष दाखिल किया. वहीं 79 गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी बिनोद सहनी उर्फ विनोद बम्पर, जदयू से मदन सहनी, जनाधिकार लोकतांत्रिक पार्टी से मो. रमी जली खां, निर्दलीय से मो. निसार आलम, डा.नयन प्रियदर्शी और जनवादी पार्टी से राघव आचार्य ने अपना पर्चा भरा. मालूम हो कि कुशेश्वरस्थान और गौड़ाबौराम में नामंकन के दौरान काफी संख्या में भीड़ जुटी रही.

Next Article

Exit mobile version