दवा दुकान में जोड़::::::::
दवा दुकान में जोड़:::::::: बहेड़ी. अखिल भारतीय दवा विक्रेता संघ के आह्वान पर यहां भी दवा दुकानदारों का हड़ताल सफल रहा. संघ के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार ने सभी दवा व्यवसायियों को इसकी सफलता का श्रेय देते हुए कहा कि इसी प्रकार एकता से किसी भी आंदोलन को सफल बनाया जा सकता है.आपातकालीन स्थिति में […]
दवा दुकान में जोड़:::::::: बहेड़ी. अखिल भारतीय दवा विक्रेता संघ के आह्वान पर यहां भी दवा दुकानदारों का हड़ताल सफल रहा. संघ के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार ने सभी दवा व्यवसायियों को इसकी सफलता का श्रेय देते हुए कहा कि इसी प्रकार एकता से किसी भी आंदोलन को सफल बनाया जा सकता है.आपातकालीन स्थिति में मनोज ड्रग एजेंसी की ओर से बाजार में मरीजों को दवा उपलब्ध कराने के लिए शिविर लगाया गया. जहां हरिश्चन्द्र महतो, दीपक कुमार,श्याम महतो, नरेश कुमार आदि सदस्य मौजूद थे.