नामांकन में मोबाइल चुराया
नामांकन में मोबाइल चुरायादरभंगा. भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शाहगंज बेता निवासी मो सुलेमान के पुत्र मो शमशे आलम ने बुधवार को लहेरियासराय थाना में आवेदन दिया है. मो शमशे आलम ने कहा है कि संजय सरावगी के नामांकन के दौरान उनकी जेब से मेाबाइल चोरी हो गयी. थाना में फिलहाल आवेदन देकर […]
नामांकन में मोबाइल चुरायादरभंगा. भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शाहगंज बेता निवासी मो सुलेमान के पुत्र मो शमशे आलम ने बुधवार को लहेरियासराय थाना में आवेदन दिया है. मो शमशे आलम ने कहा है कि संजय सरावगी के नामांकन के दौरान उनकी जेब से मेाबाइल चोरी हो गयी. थाना में फिलहाल आवेदन देकर सनहा दर्ज कर लिया है.