आज जांच करेगी मेडिकल टीम
आज जांच करेगी मेडिकल टीम दरभंगा. चुनावी ड्यूटी पा चुके बीमार और अनफिट कर्मियों की शारीरिक जांच तीसरी बार 15 अक्टूबर को होगी. पेंशनर्स समाज के सभा भवन में मेडिकल जांच टीम ड्यूटी से मुक्ति के लिए बीमार कर्मियों की जांच कर रिपोर्ट करेंगी. मालूम हो कि टीम तीसरी बार यह जांच को बैठेगी. पहली […]
आज जांच करेगी मेडिकल टीम दरभंगा. चुनावी ड्यूटी पा चुके बीमार और अनफिट कर्मियों की शारीरिक जांच तीसरी बार 15 अक्टूबर को होगी. पेंशनर्स समाज के सभा भवन में मेडिकल जांच टीम ड्यूटी से मुक्ति के लिए बीमार कर्मियों की जांच कर रिपोर्ट करेंगी. मालूम हो कि टीम तीसरी बार यह जांच को बैठेगी. पहली बार 107 आवेदकों की जांच कर 75 को ड्यूटी के लिए अनफिट घोषित किया गया था. दूसरी बार टीम ने 173 कर्मियों की जांच की थी जिसमें 102 को अनफिट करार दिया था. तीसरी और अंतिम बार 15 अक्टूबर को जांच कर टीम कर्मियों को अनफिट की सूची डीएम को सौंपेगी.