क्षेत्र के विकास व प्रतष्ठिा के सवाल पर उतरा मैदान में

बेनीपुर : बेनीपुर मेरी मातृभूमि है. इस मिट्टी के लोगों के आशीर्वाद से ही कमला से मैं कमल सेठ बना. लोगाें ने अपना सहयोग व हौसलाफजाई कर अपने दायित्व का निर्वाह कर दिया. अब मुझे अपने दायित्व को पूरा करना है. इस क्षेत्र के विकास व इज्जत के सवाल पर मैं चुनाव लड़ने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 11:01 PM

बेनीपुर : बेनीपुर मेरी मातृभूमि है. इस मिट्टी के लोगों के आशीर्वाद से ही कमला से मैं कमल सेठ बना. लोगाें ने अपना सहयोग व हौसलाफजाई कर अपने दायित्व का निर्वाह कर दिया.

अब मुझे अपने दायित्व को पूरा करना है. इस क्षेत्र के विकास व इज्जत के सवाल पर मैं चुनाव लड़ने के लिए मैदान में आया हूं. यह बात निर्दल उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन करने के बाद कमल झा उर्फ सेठजी ने कही. उन्होंने कहा कि लंबा कुर्ता-पायजामा पहन लेने और भाषणबाजी करने से गरीबों की भलाई नहीं हो सकती.

इलाके की तस्वीर भी नहीं बदल सकती. मैं बेनीपुर का बेटा होने के नाते न केवल इलाके की तस्वीर बदलूंगा, बल्कि तकदीर बदलकर दम लूंगा. बेनीपुर को जिला बनाने के लिए मैं अपनी जान की बाजी लगाउंगा. यही ख्वाब मैंने अपने सीने पाल रखा है. बड़ी संख्या में मौजूद लोगों से अपील करते हुए सेठजी ने कहा कि अबतक जिस तरह आपने आशीर्वाद दिया है, पांच नवंबर तक इसे रखा तो विकास की चोटी पर हम अपने क्षेत्र को पहुंचाकर ही दम लेंगे.

मौके पर महाराष्ट्र से आये बहुजन विकास पार्टी के बिहार इंचार्ज अबुजर शेख ने कहा कि मैं कमल झा को 30 सालों से जनता हूं. इनके अंदर समाजिक संवेदना व सेवा भाव कूटकूट कर भरी है. यही वहज है कि इन्हें महाराष्ट्र में पार्टी ने इन्हें प्रदेश प्रमुख बना रखा है. इस अवसर पर राजद नेता एसएम जफर इमाम भी वहां पहुंचे. उन्होंने भी श्री झा के व्यवहार की तारीफ की.

Next Article

Exit mobile version