पीएम ने दिया पैकेज, लालू ने किया सिर्फ लीकेज : अनंत

प्रदेश का विकास मात्र नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही दरभंगा/बेनीपुर : केंद्रीय रसायन मंत्री सह विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी अनंत कुमार ने बुधवार को लालू व नीतीश पर जमकर निशाना साधा. सदर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत पांच विधानसभा क्षेत्र से राजग उम्मीदवार के नामांकन के बाद लहेरियासराय के पोलो मैदान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 5:40 AM
प्रदेश का विकास मात्र नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही
दरभंगा/बेनीपुर : केंद्रीय रसायन मंत्री सह विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी अनंत कुमार ने बुधवार को लालू व नीतीश पर जमकर निशाना साधा. सदर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत पांच विधानसभा क्षेत्र से राजग उम्मीदवार के नामांकन के बाद लहेरियासराय के पोलो मैदान में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि प्रदेश का विकास मात्र नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही हो सकता है.
पीएम श्री मोदी ने ऐतिहासिक पैकेज दिया, वहीं लालू प्रसाद ने 15 वर्ष के अपने शासन काल में लीकेज किया. प्रदेश के संसाधनों को जमकर लूटा. योजनाओं में लूट मचायी. अब जनता को विकास चाहिए, जिसके लिए श्री मोदी ने इतना बड़ा पैकेज दिया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पैकेज को लेने से इनकार कर दरअसल विकास को रोकना चाहते हैं. दुनिया के साथ इस सूबे के लोगों को भी आगे बढ़ना है. इसलिए अब ‘लालटेन’ जलाने के लिए कोई तैयार नहीं है. इस चुनाव में ऐतिहासिक बहुमत से यहां राजग की सरकार बनेगी. श्री कुमार ने इसमें पूरे प्रदेश की जनता के साथ इस क्षेत्र के मतदाताओं से भी शरीक होने का आह्वान किया.

Next Article

Exit mobile version