भवन नर्मिाण सामग्री सड़क पर रखने वालों की बन रही सूची
भवन निर्माण सामग्री सड़क पर रखने वालों की बन रही सूची 48 घंटे के भीतर सामान नहीं हटाने पर लगेगा जुर्माना दरभंगा. सड़क के किनारे भवन निर्माण सामग्री-ईंट, बालू, गिट्टी रखकर यातायात प्रभावित करने वालों पर निगम प्रशासन ने भौंहे तरेर ली है. नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह के आदेश पर नगर प्रबंधक नरोत्तम कुमार […]
भवन निर्माण सामग्री सड़क पर रखने वालों की बन रही सूची 48 घंटे के भीतर सामान नहीं हटाने पर लगेगा जुर्माना दरभंगा. सड़क के किनारे भवन निर्माण सामग्री-ईंट, बालू, गिट्टी रखकर यातायात प्रभावित करने वालों पर निगम प्रशासन ने भौंहे तरेर ली है. नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह के आदेश पर नगर प्रबंधक नरोत्तम कुमार साम्राज्य के नेतृत्व में ऐसे लोगों की सूची सफाई अधिदर्शक एवं जोन प्रभारी के माध्यम से कराया जा रही है. नगर प्रबंधक ने बताया कि तीन दिन पूर्व जोन 1(वार्ड 1 से 16 तक) में सड़क किनारे भवन निर्माण सामग्री रखनेवालों को चिन्हित कर उन्हें 48 घंटे में सामान हटाने की चेतावनी दी गयी थी. गुरुवार को जांच के दौरान वे सभी सामान सड़क से हटा लिये गये थे. उन्होंने बताया कि 16 अक्टूबर से जोन 2 में यह अभियान शुरू किया जायेगा. उन्होंने बताया कि पहले चेतावनी देकर उसे हटाने के लिए दो दिन का समय दिया जाता है. उसके बाद सामान नहीं हटाने पर वैसे लोगों के खिलाफ नगरपालिका अधिनियम के तहत जुर्माना लगाया जायेगा.