साइबर क्राइम पीड़ित ने लगायी गुहार

साइबर क्राइम पीड़ित ने लगायी गुहारघटना के एक सप्ताह बाद भी अपराधी कर रहा फोन दरभंगा : इस बार साइबर अपराधी ने तो हद ही कर दी. खाते से 25 हजार रुपये उड़ाने के बाद लगातार पीड़ित से बात कर रहा है. खाते की शेष राशि उड़ाने की नीयत से पीड़ित को फोन कर पैसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 7:45 PM

साइबर क्राइम पीड़ित ने लगायी गुहारघटना के एक सप्ताह बाद भी अपराधी कर रहा फोन

दरभंगा : इस बार साइबर अपराधी ने तो हद ही कर दी. खाते से 25 हजार रुपये उड़ाने के बाद लगातार पीड़ित से बात कर रहा है. खाते की शेष राशि उड़ाने की नीयत से पीड़ित को फोन कर पैसे वापस करने का प्रलोभन दे रहा है. इस लोभ की आर में वह एटीएम से लॉक खुलवाने के लिए कह रहा है. यह सिलसिला एक सप्ताह से चल रहा है.

पीड़ित शिक्षिका कुमारी मीनू गुप्ता के पति आशोक कुमार इसको लेकर पुलिस को अपने स्तर से कई साक्ष्य व सूत्र उपलब्ध करा चुके हैं, बावजूद पुलिस धरातल पर कुछ करती नजर नहीं आ रही. अंत में गुरुवार को श्री कुमार ने इस मामले में सिटी एसपी हर किशोर राय को एक आवेदन दिया. इसमें पूरी घटना की जानकारी देने के साथ ही अब तक की जा रही बात तथा अपनी ओर से अपराधी को मनगढ़ंत कहानी बनाकर उससे लिये गये एक खाते के बारे में भी बताया है.

श्री कुमार के अनुसार अपराधी ने एसबीआई का खाता संख्या 33756056936 दिया और प्रत्येक दिन चार-चार हजार जमा करने को कहा है. श्री कुमार ने गलती से उनके खाते पर चार लाख रुपये आ जाने का किस्सा सुनाया तब उसने यह नंबर दिया. आश्चर्यजनक पहलू यह है कि इतने साक्ष्य के बावजूद पुलिस अब तक उस पर हाथ नहीं डाल रही. उन्होंने इस संबंध में बैंक के मुख्य शाखा मुंबई के प्रबंधक को भी ई-मेल से इसकी जानकारी दे दी है.

Next Article

Exit mobile version